अजमेर-पुरी एवं नान्देड-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर अपडेट, यहां मिला नया स्टॉपेज

रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु पुरी अजमेर-पुरी एवं नान्देड- श्रीगंगानगर-नान्देड़ द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवाओं का आगामी आदेशों तक शेगांव स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।;

twitter-greylinkedin
Update: 2023-08-26 03:59 GMT
अजमेर-पुरी एवं नान्देड-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर अपडेट, यहां मिला नया स्टॉपेज
  • whatsapp icon

राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु पुरी अजमेर-पुरी एवं नान्देड- श्रीगंगानगर-नान्देड़ द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवाओं का आगामी आदेशों तक शेगांव स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार

1. गाडी संख्या 20823 पुरी-अजमेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 28.08.23 से पुरी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा शेगांव स्टेशन पर 22.09 बजे आगमन एवं 22.10 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20824, अजमेर-पुरी द्वि-साप्ताहिक सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस जो दिनाक 29.08.23 से अजमेर से प्रस्थान करेगी। वह शेगांव स्टेशन पर 15.34 बजे आगमन एवं 15.35 बजे प्रस्थान करेगी।

2. गाडी संख्या 12485. नान्देड़-श्रीगंगानगर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 28.08.23 से नान्देड से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा शेगांव स्टेशन पर 16.29 बजे आगमन एवं 18.30 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12486, श्रीगंगानगर-नान्देड द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो दिनांक 29.08.23 से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी यह शेगांव स्टेशन पर 16.04 बजे आगमन एवं 16.05 बजे प्रस्थान करेगी।

Tags:    

Similar News