Ukraine Russia बवाल में मोदी का कमाल: भारतीयों के साथ पाकिस्तानी और बांग्लादेशी छात्रों को भी बचाया

Ukraine Russia War Modi: पीएम मोदी के ऑपरेशन गंगा की पूरी दुनिया में वाहवाही हो रही, पाकिस्तानी इमरान को गरिया रहे मोदी के गुणगान गए रहे;

Update: 2022-03-09 09:57 GMT

Ukraine Russia बवाल में मोदी का कमाल: रूस के हमले के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स की वतन वापसी के लिए मोदी सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है, ऑपरेशन गंगा की पूरी दुनिया में वाहवाही हो रही है और इसी के साथ नरेंद्र मोदी ने भी साबित कर दिया है कि जिन देशों को विश्वशक्ति कहा जाता है उसमे भी भारतीय प्रधानमंत्री का भौकाल है. 

पाकिस्तानी स्टूडेंटन्स अपने पीएम इमरान खान को गरिया रहे हैं और इंडियन प्राइम मिनिस्टर मोदी का गुणगान कर रहे हैं। ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीय वायुसेना और अन्य कमर्शियल विमान अब न सिर्फ भारतीय स्टूडेंट्स को युद्धक्षेत्र से रेस्क्यू कर रही है बल्कि सरकार ने कुछ मजबूर पाकिस्तानी और बांग्लादेशी छात्रों की वतन वापसी में मदद की है। 

अबतक कितने भारतीय छात्रों की वापसी हुई 

यूक्रेन में 20 हज़ार से अधिक छात्र मेडिकल की पढाई करते हैं, युद्ध के बाद ऑपरेशन गंगा के तहत अबतक 18 हज़ार से अधिक भारतीयों की वतन वासपी हो चुकि है. वहीं भारत सरकार ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और अन्य देशों के नागरिकों को भी रेस्क्यू किया है। 

बांग्लादेश की पीएम ने मोदी का धन्यवाद किया 

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे 9 बांग्लादेशी नागरिकों को रेस्क्यू करने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया। भारत ने नेपाल और ट्यूनेशिया के छात्रों को भी युध्दक्षेत्र से बाहर निकालकर उन्हें उनके देश पहुंचाने का काम किया है। 

पाकिस्तान की छात्रा ने कहा थैंक्यू पीएम मोदी 

एक पाकिस्तानी लड़की अस्मा का वीडियो सामने आया है जिसमे वह भारतीय एम्बेसी और भारत के प्रधानमंत्री मोदी को थैंक यू कहती दिख रही है. ऑपरेशन गंगा के तहत IAF ने पाकिस्तानी छात्र-छात्राओं को भी यूक्रेन से बाहर निकालने का काम किया है। कई तुर्की, पाकिस्तानी और बांग्लादेश के लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए तिरंगे का सहारा लिया है। 

जो सुमी में फंसे थे वो भी निकाल लिए गए 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यूक्रेन के सुमी में फंसे 694 भारतीयों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वे सभी पोलटावा के रास्ते में है और पश्चिमी यूक्रेन के लिए ट्रेन से रवाना होंगे। 


Tags:    

Similar News