PM नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का टि्वटर अकाउंट सुबह 3:15 बजे हैक, हैकर ने की मांग...
PM नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का टि्वटर अकाउंट सुबह 3:15 बजे हैक, हैकर ने की मांग...PM नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट;
PM नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का टि्वटर अकाउंट सुबह 3:15 बजे हैक, हैकर ने की मांग...
PM नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट narendramodi_in का ट्विटर अकाउंट आज सुबह 3:15 बजे हैक कर लिया गया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस अकाउंट पर 25 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं, हैकर्स ने ट्वीट करते हुए पीएम नेशनल रिलीफ फंड में क्रिप्टो करेंसी के जरिए दान देने की मांग की, हैकर ने ट्वीट कर लिखा कि "मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि COVID-19 के लिए बनाए गए पीएम मोदी रिलीफ फंड में डोनेट करें." वही दूसरे ट्वीट कर लिखा कि यह अकाउंट जॉन विक ([email protected]) ने हैक किया है। हालांकि, बाद में पीएम मोदी के इस ट्वीटर अकाउंट को रिकवर कर लिया गया है।