ATM, सैलरी, पेंशन, EMI सहित ये बड़े चीज़ो में 1 अगस्त से होगा बदलाव, पढ़ ले जरूरी खबर !

नई दिल्ली :  महंगाई इन दिनों तेजी से बढ़ती जा रही है. ऐसे में आम आदमी के जेब में बोझ बढ़ता जा रहा है. बता दे की एक बार फिर 1 अगस्त से ATM, सैलरी, पेंशन, EMI, LPG की कीमत सहित कई बड़े चीज़ो में बदलाव होने वाला है.;

Update: 2021-07-31 15:31 GMT
ATM, सैलरी, पेंशन, EMI सहित ये बड़े चीज़ो में 1 अगस्त से होगा बदलाव, पढ़ ले जरूरी खबर !
  • whatsapp icon

नई दिल्ली :  महंगाई इन दिनों तेजी से बढ़ती जा रही है. ऐसे में आम आदमी के जेब में बोझ बढ़ता जा रहा है. बता दे की एक बार फिर 1 अगस्त से ATM, सैलरी, पेंशन, EMI, LPG की कीमत सहित कई बड़े चीज़ो में बदलाव होने वाला है. ऐसे में  इन बदलावों के बारे में आपको जानना जरूरी है. 

 ATM से लेन-देन हुआ महंगा

बता दे की भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आदेश देते हुए कहा है की  1 अगस्त से  बैंक ATM पर इंटरचेंज चार्ज 2 रूपए तक बढ़ा दिया जायेगा.  

बैंकिंग सेवाएं होंगी महंगी

मिली जानकारी के मुताबिक देश के सबसे बड़े बैंक ICICI ने ATM ट्रांजैक्शन और चेकबुक को लेकर नियमों में बदलाव किया है.

सैलरी, पेंशन, EMI से जुड़े नियम बदलेंगे 

LPG सिलेंडर के बढ़ेंगे दाम 

फॉर्म 15CA/15CB की डेडलाइन होगी खत्म

RBI की नई क्रेडिट पॉलिसी

कारों की कीमतें बढ़ेंगी
 

Similar News