रातभर मुर्दाघर में रही महिला, सुबह जिन्दा होकर निकली, दंग कर देगी आपको ये खबर
दिल्ली। भारत में अभी तक कई ऐसे चौकाने वाले मामलें सामनें आये हैं। जिस पर ड्रॉक्टर भी हैरान हुए। दरअसल इस बार एक चैकाने वाला मामला रूस में देखा गया है। (Russia) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक अस्पताल के डॉक्टरों ( Doctors) ने एक 81 साल की महिला को मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद उसे मुर्दाघर में रख दिया लेकिन जब सुबह परिजन महिला का शव के लेने मुर्दाघर गए तो सब दंग रह गए। क्योंकि रात भर मुर्दाघर (Morgue)में रहने के बाद सुबह वह जीवित बाहर निकली।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का नाम जिनैदा कोनोनोवा (Zinaida Kononova) बताया गया है। जिनैदा पिछले कई दिनों से रूस के गोरशेचेन्स्की के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल (Gorschensky's Central District Hospital) में भर्ती थी। वहीं 14 अगस्त को एक सर्जरी के हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने जिनैदा (Zinaida Kononova) को मृत घोषित कर दिया।
मृत घोषित किए जाने के बाद जिनैदा (Zinaida Kononova) के शव को रात के 1.10 बजे जिनैदा को मुर्दाघर में डाल दिया गया लेकिन अगली सुबह करीब 8 बजे जब जिनैदा (Zinaida Kononova) के शव को निकाला गया तो उन्हें जिंदा पाकर हॉस्पिटल कर्मचारी हैरान हो गए।
इस लापरवाही भरे मामले के सामने आते ही हॉस्पिटल के प्रमुख डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा जिनैदा (Zinaida Kononova) के घरवाले हॉस्पिटल पर मुकदमा करने की बात कर रहे हैं।