RAILWAY के नियम ने सबको चौकाया, ऐसा न करने पर डायरेक्ट होगी 5 साल की सजा...
RAILWAY के नियम ने सबको चौकाया, ऐसा न करने पर डायरेक्ट होगी 5 साल की सजा...भोपाल (TRAIN NEWS) : कोरोना कल से जूझ रहे देश में अभी
RAILWAY के नियम ने सबको चौकाया, ऐसा न करने पर डायरेक्ट होगी 5 साल की सजा…
भोपाल (TRAIN NEWS) : कोरोना कल से जूझ रहे देश में अभी भी कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में RAILWAY के एक नियम ने सबको चौका कर रख दिया। रेलवे के नियम को न मानने वाले को डायरेक्ट 5 साल की सजा दी जाएगी।
दुनिया को एकजुट होकर हर उसे हराना है, जो आतंकवाद के साथ है : प्रधानमंत्री मोदी
जानकारी के मुताबिक रेलवे ने कहा की देश में कोरोना बढ़ता जा रहा है. ऐसे में उन यात्रियों के लिए रेलवे ने ठोस कदम उठाया है. जो कोरोना संक्रमण के बने नियमो का उल्लंघन करेंगे।
रेलवे ने कहा ऐसे यात्री जो ट्रेन और स्टेशन में थूकते या मास्क पहनते नजर नहीं आएंगे उनके खिलाफ सीधे एक्शन लिया जायेगा।
वही रेलवे ने आगे कहा की सोशल डिस्टेंस का पालन न करने या कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी यात्रा करने वाले यात्रा के खिलाफ तुरंत एक्ट-1989 की धारा-153 के तहत जुर्माने या सजा का प्रावधान होगा.
अब शादी में 200 लोग हो सकेंगे शामिल, दिल्ली सरकार ने जारी किये दिशा निर्देश
नवंबर 2020 महत्वपूर्ण सुचना: त्यौहारी महीने के चलते इन दिनों बंद रहेंगे बैंक