खाते में जीरो बैलेंस रखने वालो के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, तुरंत पढ़िए
सरकार ने लॉकडाउन में परेशानी के चलते नए नियम बना कर जनता को राहत दे रही है वही कई लोगो के खातों में ज्यादातर जीरो बैलेंस रहता है जिससे खाता धारी परेशान होते थे जिससे सरकार ने जीरो बैलेंस वालो के लिए भी ATM बनाने हामी भर ली है
बैंकों की लंबी-लंबी लाइनें और परेशान होते हुए मजदूर कई कई चक्कर लगाने के बाद मिल पाते हैं उन्हें अपने पैसे 1 साल का कोई शुल्क लेकर उनके एटीएम बना दिए जाएं जिनसे उन्हें होने वाली परेशानी से उन्हें राहत मिल सके
मुफ्त राशन के लिए परेशान होते मजदूर इसकी वजह इनके खातों में पैसे डाल दिए जाएं और वह जहां मर्जी से राशन ले सकें इससे राशन में होने वाली लूट और भ्रष्टाचार भी खत्म होगा सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती हैं कई नेता और उनके साथी उन्हें डकार जाते हैं गरीब वह सहायता नहीं मिल पाती एटीएम बनने से उनकी यह परेशानी खत्म हो जाएगी और वह किसी के मोहताज नहीं रहेंगे अंगूठे वाली एटीएम मशीनों का हर बैंक में प्रचलन बढ़ना चाहिए जिससे होने वाली हेरा फेरी भी खत्म होगी[signoff]