एक राशन कार्ड से ले किसी भी राज्य में राशन, 67 करोड़ जनता को होगा फायदा
एक राशन कार्ड से ले किसी भी राज्य में राशन, 67 करोड़ जनता को होगा फायदाकेंद्र सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के बारे में ;
एक राशन कार्ड से ले किसी भी राज्य में राशन, 67 करोड़ जनता को होगा फायदा केंद्र सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने योजनाओं की जानकारी दी। इसमें वन नेशन, वन राशन कार्ड स्कीम को लेकर भी अहम घोषणा की गई। इसके अनुसार One Nation One Ration Card Scheme वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को देश में लागू किया जाएगा और पीडीएस की 83% आबादी वाले 23 राज्यों में 67 करोड़ लाभार्थियों को अगस्त 2020 तक राष्ट्रीय पोर्टेबिलिटी द्वारा इस योजना के दायरे में कवर किया जाएगा। वित्त मंत्री: 30 करोड़ से ज्यादा लोगों के खाते में पैसे पहुंचाए, कोई कमी नहीं छोड़ी गई इस वर्ष केंद्र सरकार द्वारा One Nation One Ration Card Scheme वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम को इसी साल चिन्हित राज्यों में लॉन्च किया जाना है। इसके लागू होने के बाद सीधे तौर पर इसका फायदा देश के करोड़ोंं लोगों को मिलेगा। एक बार राशनकार्ड बनवाने के बाद देश के किसी भी इलाके में उस कार्ड की मदद से अनाज लिया जा सकेगा। विस्थापन के चलते क्षेत्र छोड़ने वाले लोगों को सस्ते राशन के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। ATAL YOJNA से हर महीने 5000 रुपये की पेंशन पा रहे 2.2 करोड़ ग्राहक Electronic Point Sale डिवाइस वाली दुकानोंं से ही सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड योजना शुरुआत में जिन 12 राज्यों में शुरू होने जा रही है उसमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, केरल, कर्नाटक गोवा, मध्यप्रदेश, त्रिपुरा और झारखंड शामिल हैं। हितग्राहियों को ePoS (Electronic Point Sale) डिवाइस पर बायोमेट्रिक आधार के अथेंटिकेशन के बाद इसका लाभ मिल जाएगा। शुरुआत में यह सिर्फ उन दुकानों से ही राशन लेने की सुविधा मिलेगी जिन लोगों के पास Electronic Point Sale डिवाइस की सुविधा है। [s