Swiggy One Subscribers: Swiggy ने अनल‍िम‍िटेड फ्री ड‍िलीवरी का क‍िया ऐलान

Swiggy One Subscribers: Swiggy ने अनल‍िम‍िटेड फ्री ड‍िलीवरी का क‍िया ऐलान! Swiggy Announces Unlimited Free Delivery;

Update: 2022-06-03 16:55 GMT

Swiggy One Subscribers : अगर आप भी अक्‍सर स्‍व‍िगी (Swiggy) से खाना ऑर्डर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, 'ऑनलाइन' खाना ऑर्डर और डिलीवरी की फैसेल‍िटी देने वाले प्‍लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने अपने मेंबरश‍िप प्रोग्राम से जुड़े कस्‍टमर के लिए ज्‍यादा सुविधाओं की पेशकश की है. स्विगी की तरफ से एक बयान में कहा गया 'इस प्रोग्राम से जुड़े सदस्यों को 10 किमी के दायरे में आने वाले सभी रेस्‍तरां से कम से कम 149 रुपये वाले आर्डर की फ्री अनल‍िम‍िटेड डिलीवरी मिलेगी.' कंपनी ने कहा कि स्विगी इंस्टामार्ट (Swiggy Instamart) पर मेंबर विशेष पेशकश के तहत एक हजार से अधिक प्रोडक्‍ट पर अब और अधिक पैसे बचा सकते है.

इसमें डेली बेस‍िस पर यूज होने वाले प्रोडक्‍ट समेत फल, सब्जियों, क‍िड्स प्रोडक्‍ट, पर्सनल केयर, घर में यूज होने वाले और अन्य प्रोडक्‍ट शामिल है.' स्विगी के अनुसार इस प्रोग्राम से जुड़ने के लिए ग्राहकों को 12 महीने के लिए 899 और तीन महीने के लिए 299 रुपये देने होंगे. स्विगी की तरफ से यह बताया गया क‍ि कंपनी 49 रुपये में चुनिंदा सब्सक्रिप्शन को 15 से 30 दिन के ल‍िए 'स्विगी वन ट्रायल' की पेशकश कर रही है. ग्राहकों को इसका फायदा उठाने के ल‍िए 'स्विगी वन मेंबरश‍िप' (Swiggy One Membership) लेने की जरूरत होगी.

Tags:    

Similar News