सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में The Kerala Story से बैन हटाया! SC ने ममता बनर्जी के फैसले को तर्कहीन बताया

Supreme Court Ban on The Kerala Story West Bengal: सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार को फटकार लगाते हुए कहा- फिर तो सारी फिल्मों के साथ ऐसा होने लगेगा;

Update: 2023-05-18 10:21 GMT

The Kerala Story Release Date In West Bengal: सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी के फैसले को पलट दिया है. ममता सरकार के खिलाफ दायर याचिका में द केरला स्टोरी (The Kerala Story) के मेकर्स को जीत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल से द केरला स्टोरी पर लगे बैन को हटा दिया है. कोर्ट ने कहा- फिल्म पर बैन लगाना तर्कसंगत नहीं है इसी लिए पश्चिम बंगाल सरकार के आदेश पर रोक लगाई जाती है. 

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने राज्य में The Kerala Story के रिलीज होने के तीन दिन बाद फिल्म पर बैन लगा दिया था. उन्होंने कहा था कि इस फिल्म के कारण राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है. जबकि फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन बीत चुके थे और ऐसी कोई भी घटना घटित नहीं हुई थी. ममता बनर्जी के इसी तर्क को कोर्ट ने तर्कहीन बताकर द केरला स्टोरी से बैन हटा दिया है. कोर्ट ने कहा- 'लॉ एंड ऑर्डर बरकरार रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। इसकी आड़ लेकर सरकार का फिल्म पर पाबंदी लगाना ठीक नहीं हैं। ऐसा हुआ तो सारी फिल्में इस दायरे में आ जाएंगी' 

सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म के मेकर्स से कहा कि वो अपने डिस्क्लेमर में लिखें कि फिल्म काल्पनिक विषय पर आधारित है और उनके पास 32000 लड़कियों के धर्मांतरण से जुड़ा कोई ऑथेंटिक फैक्ट नहीं है. इन लाइनों को 20 मई 2023 की शाम 5 बजे तक निश्चितरूप से जोड़ दें 

गौरतलब है कि The Kerala Story को बंगाल सरकार ने और तमिलनाडु के थिएटर एसोसिएशन ने सरकार के दबाव पर बैन कर दिया था. जिनके खिलाफ मेकर्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी. 


Tags:    

Similar News