Strongest Beer In India: इस बीयर के सामने महंगी शराब का नशा भी फीका है, होता है दोगुना नशा

Strongest beer in India: बाजार में ऐसी भी बियर (Beer) मौजूद हैं, जिनके आगें शराब का नशा भी फीका पड़ जाता है।

Update: 2022-05-16 13:15 GMT

Strongest Beer: बीयर पीने के शौकीन लोगों को ये खबर काफी अच्छी लग सकती है, क्योंकि आज हम उनका फायदा जो करवाने वाले हैं, मार्केट में आज अलग अलग प्रकार की बीयर कंपनियों (Beer Company) द्वारा भारतीय बाजारों (Indian market) में बीयर बेंची जाती है जो की, आमतौर पर 1 बोतल या कैन में मात्र 7 या अधिकतम 8 प्रतिशत एल्कोहल वाली बीयर ज्यादातर लोग कंज्यूम करते हैं, जो की लोगों को उतना मजा नहीं दे पाती है, तथा इनकी तुलना शराब से किसी भी हाल में नहीं की जा सकती है, लेकिन बाजार में ही एक ऐसी बीयर मौजूद है जिसके सामने शराब का नशा भी फीका लगेगा, और हो सकता है की इस बीयर के आगे आप शराब पीना भी भूल जायेंगे। 

सबसे ज्यादा नशे वाली बियर (Sabse Jyada Nashili



तो इस बीयर का नाम है ब्रोकोड (Brocode) यह भारतीय बाजार में मिलने वाली एकमात्र बीयर है जो की 15 प्रतिशत अल्कोहल के साथ आती है, तथा सबसे ज्यादा नशा देने वाली होती है (Most drunk beer)। आमतौर पर लोगों को अन्य बीयर पीने के बाद मजा नहीं आता और वे दूसरी बीयर खरीदतें हैं, एक बीयर कैन की कीमत 120 से 150 रूपए होती है। जबकि लेकिन आपको यह बीयर (Brocode Price) 180 से 200 रूपए तक के बीच में मिल जाती है, जो की अलग-अलग राज्यों में कीमत अलग अलग हो सकती है। 

लेकिन इस बीयर का नशा इतना होता है जितना की आपको अन्य बीयर की 2 कैन ख़त्म करने के बाद भी नहीं होता । इस प्रकार से आप कम पैसे में बीयर का अच्छे से लुत्फ़ उठा सकते हैं.

20 साल पहले मिलती थी 15 प्रतिशत से ज्यादा एल्कोहल वाली बीयर

जानकारी के अनुसार ऐसी बीयर जिनमें 15 प्रतिशत से ज्यादा एल्कोहल पायी जाती थी आज से 20 साल पहले बाजारों में इनकी भरमार थी, और ये काफी ज्यादा स्ट्रांग बीयर (Strong Beer) होती थीं लेकिन डिमांड कम होने के कारण कंपनियों ने इनका उत्पादन बंद कर दिया था। 

Brocode जैसी बीयर की अब बढ़ रही मार्केट में डिमांड 

ब्रोकोड (Brocode) भारतीय बाजार में एकमात्र बीयर है जो की नशे के मामलें में शराब को टक्कर देती है बीयर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रयागराज में प्रतिदिन 70 हजार बीयर की बोतलें बिकती हैं। जिनमें से प्रतिदिन 15000 बोतलें Brocode की बिकती हैं। बीते समय में इस बीयर (Beer) की मांग तेजी से बढ़ी है तथा  से 6 से 7 ब्रांड की बीयर मिलती हैं 

भविष्य में अन्य कंपनियां भी ला सकती हैं अधिक अल्कोहल वाली बीयर 

बाजार में अधिक अल्कोहल वाली बीयर (Strong beer) जो की पीने के बाद अधिक आनंद देती हैं व अधिक नशीली होती हैं।  इनकी मांग बढ़ रही है, दुकानदारों के अनुसार इस बीयर खरीदार नई उम्र के लोग ज्यादा हैं. अतः हो सकता है दूसरी कंपनियां भी अपनी स्ट्रांग बीयर बाजारों में लाएं। क्योंकि लोग शराब पीने की बजाय इनका सेवन ज्यादा पसंद कर रहें हैं। 

Tags:    

Similar News