Stock Market Update: हरे निशान के साथ खुला शेयर बाजार! 50 अंक वाला निफ्टी 17131.60 अंक पर खुला
1525 शेयरों में खरीदारी व 398 शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।
Stock Market Latest Update: शुरुआती शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान के साथ खुला और 57000 के पार पहुंचा। 30 अंक वाला सेंसेक्स (Sensex) 57115.35 स्तर पर पहुंचा वहीं 50 अंक वाला निफ्टी (Nifty) 17131.60 अंक पर खुला। आज की ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजारों में 1525 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली तो वहीं, 398 शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।
नैस्डेक में गिरावट:
अमेरिकी बाजार में डाओ जोंस उतार-चढ़ाव के बीच 61 पॉइंट की बढ़त के साथ बंद हुआ। जापान का बाजार Nikkei 100 अंक के ऊपर पहुंचा। इसके साथ ही नैस्डेक में भी गिरावट देखने को मिली। बुधवार को इससे पहले शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट से बीएसई निफ्टी भी 162.40 अंक टूटकर 17,038.40 पर पहुंचा। वहीं, सेंसेक्स 537 अंक टूटकर 56,819.39 अंक पर बंद हुआ।
इन शेयरों ने हरे निशान के साथ किया कारोबार:
सत्र के शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 30 में से 26 शेयर हरे निशान के साथ कारोबार करते हुए नजर आए। निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में HCL Technologies, Britannia industries, Bharti Airtel, Kotak Mahindra Bank और Bajaj Auto रहें वहीं, निफ्टी के टॉप गैनर्स HUL,UPL, Sun Pharma, Hindalco Industries और Appollo Hospitals रहें।