श्रीराम पथ यात्रा के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, पढ़िए पूरी खबर : NATIONAL NEWS
श्रीराम पथ यात्रा के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, पढ़िए पूरी खबर : NATIONAL NEWS रीवा। तीर्थस्थलों का दर्शन कराने के लिए 12 दिसंबर से श्रीराम पथ
श्रीराम पथ यात्रा के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, पढ़िए पूरी खबर : NATIONAL NEWS
रीवा। तीर्थस्थलों का दर्शन कराने के लिए 12 दिसंबर से श्रीराम पथ यात्रा विशेष ट्रेन शुरू होने जा रही है। श्रीराम पथ यात्रा ट्रेन के जरिए लोगों को अयोध्या, प्रयागराज, चित्रकूट सहित अन्य तीर्थस्थलों के दर्शन का मौका मिलेगा। यह यात्रा 5 रात और 6 दिनों की होगी।
RAILWAY के नियम ने सबको चौकाया, ऐसा न करने पर डायरेक्ट होगी 5 साल की सजा…
बताया गया है कि स्लीपर कोच वाले इस ट्रेन से सफर करने के लिए यात्रियों को 5670 रुपये किराया देना होगा। स्टेशन से तीर्थस्थलों तक नाॅन एसी बसें उपलब्ध रहेंगी। यात्रा के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुकिंग कर सकते हैं। यात्रा दौरान शाकाहारी भोजन के साथ ठहरने के लिए नाॅन एसी धर्मशालाओं की व्यवस्था रहेगी। ट्रेन में देहरादून के अलावा यात्री हरिद्वार, मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हाथरस, टुंडला और इटावा स्टेशन से बैठ सकेंगे।
इन तीर्थस्थलों का दर्शन कर सकेंगे
श्रीराम पथ यात्रा दौरान श्रद्धालुजन अयोध्या रामजन्म भूमि, प्रयागराज और चित्रकूट के अलावा हनुमान गढ़ी, सरयू तट पर शाम की आरती में शामिल होने का अवसर मिल सकेगा।
वहीं नंदीग्राम में भरत मंदिर, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर, भारद्वाज आश्रम, श्रृग्वेरपुर धाम, चित्रकूट में मंदाकिनी नदी, रामघाट, सती अनसुइया मंदिर, गुप्त गोदावरी व हनुमान धारा का दर्शन लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
दुनिया को एकजुट होकर हर उसे हराना है, जो आतंकवाद के साथ है : प्रधानमंत्री मोदी
अब शादी में 200 लोग हो सकेंगे शामिल, दिल्ली सरकार ने जारी किये दिशा निर्देश