School Holiday Update: 26 अगस्त तक स्कूलों की छुट्टी, प्रशासन ने जारी किया आदेश, फटाफट से जानें
Punjab School Holiday Order News Update: स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर निकल कर सामने आ रही है। अगर मौसम का यही हाल रहा तो घोषित छुट्टियों में कोई भी संशोधन नहीं किया जाएगा।;
Punjab School Holiday Order News Update: स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर निकल कर सामने आ रही है। अगर मौसम का यही हाल रहा तो घोषित छुट्टियों में कोई भी संशोधन नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने बारिश और बाढ़ के हालात को देखते हुए 26 अगस्त तक पंजाब के फिरोजपुर में स्कूलों को बंद रखने की घोषणा कर दी है। जिला मजिस्ट्रेट राजेश धीमान ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि बच्चों की सुरक्षा एवं स्थानीय स्तर पर स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
क्या है मौसम का हाल
जानकारी के अनुसार पंजाब के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालात बने हुए हैं। इस कारण प्रशासन एहतियात के तौर पर स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर रहा है। जानकारी के अनुसार आनंदपुर साहिब के 29 स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी कर दी गई है। कहा गया है कि अगर सतलज दरिया का पानी कम नहीं होता है तो सोमवार 21 अगस्त को भी स्कूलों में अवकाश रहेगा।
वही बताया गया है कि पंजाब के फिरोजपुर में बाढ़ के हालात बने हुए हैं ऐसे में 19 अगस्त से लेकर 26 अगस्त तक स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है। यह आदेश जिला मजिस्ट्रेट राजेश धीमान द्वारा जारी किया गया है।
दिल्ली में घोषित हो सकता है 5 दिनों का अवकाश
जानकारी मिल रही है कि दिल्ली में 5 दिनों का अवकाश घोषित किया जा सकता है। यह अवकाश सितंबर के महीने में रहेगा। हालांकि अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि 9 और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होने वाला है। इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कई रूटों में बदलाव किया गया है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि 9 और 10 सितंबर को कार्यक्रम स्थल के आसपास की आवाजाही कम करने के लिए स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टियों की घोषणा हो सकती है।
ज्ञात हो कि 7 सितंबर को जन्माष्टमी का सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके बाद 8 सितंबर को रविवार है। वही जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर 9 और 10 सितंबर को अवकाश घोषित किया जा सकता है। ऐसे में दिल्ली के लोगों को 5 दिनों का अवकाष मिल सकता है।