SBI की सबसे बड़ी चेतावनी, अकाउंट से गायब हो रहा पैसा, ये चीज़ न करे, पढ़िए नहीं तो होगा पछतावा

SBI की सबसे बड़ी चेतावनी, अकाउंट से गायब हो रहा पैसा, ये चीज़ न करे, पढ़िए नहीं तो होगा पछतावा देश का सबसे बड़ा बैंक SBI

Update: 2021-02-16 06:24 GMT

SBI की सबसे बड़ी चेतावनी, अकाउंट से गायब हो रहा पैसा, ये चीज़ न करे, पढ़िए नहीं तो होगा पछतावा

देश का सबसे बड़ा बैंक SBI (भारतीय स्टेट बैंक) ने अपने ग्राहकों को चेतावनी दी है कि साइबर हमलों से बचे और फ्री कोविड19 (COVID-19) टेस्टिंग के नाम पर अगर कोई ईमेल आए तो उस पर क्लिक न करें नहीं तो आपके अकाउंट से सारे पैसे गायब हो जाएंगे। अपने ग्राहकों को भारतीय स्टेट बैंक हमेशा से साइबर क्राइम से बचने की चेतावनी देता रहता है. एसबीआई ने एक बयान में कहा कि लगभग 20 लाख भारतीयों की ईमेल आईडी साइबर अपराधियों ने चोरी कर ली है। बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा है आगरा बैंक की बातो को नजर अंदाज किया गया तो आपको खुद पछतावा होगा।
 

30 जून के लिए बचा बहुत कम समय, जल्दी से निपटा ले ये काम, नहीं तो होगा बहुत बड़ा नुकसान

30 जून के लिए बहुत ही कम समय बचा है इसलिए बार-बार आपको आगाह किया जा रहा की इन सभी चीज़ो को जल्दी से निपटा ले. कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार आम-आदमी को राहत देने के लिए कई बड़ी घोषणा की और इनका फायदा उठना आपका कर्तव्य बनता है. 
अगर आपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है तो करा लें। इसकी आखिरी तारीख 30 जून है। इससे पहले लिंकिंग की तारीख 31 मार्च तक ही थी जिसके लॉकडाउन के चलते 30 जून तक कर दिया गया। ऐसे में अगर आपने अब तक लिंकिंग नहीं की है तो 30 जून से पहले इस काम को पूरा कर लें।

छतरपुर में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड सेंटर, संक्रमितों के लिए 10 हजार बेड

– वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए टैक्‍स बचाने की कवायद को पूरा करने की अवधि 31 मार्च 2020 से बढ़ाकर 30 जून 2020 कर दी गई थी। ऐसे में अगर आपने टैक्‍स बचत योजनाओं में अब तक निवेश नहीं किया है तो आपके पास 30 जून तक का मौका है। आप 30 जून तक 80C और 80D के तहत टैक्‍स में छूट उपलब्‍ध कराने वाली योजनाओं में निवेश कर सकते हैं।
– अगर आपका पीपीएफ खाता 31 मार्च को मैच्योर हो गया है और ऐसे खाते अगले पांच सालों के लिए एक्सटेंड कराना चाहते हैं तो फिर ये भी आप 30 जून तक करवा सकेंगे। – एम्पलॉयर को फॉर्म 16 जारी करने के लिए भी यह डेडालइन बढ़ाकर 30 जून की गई है। आमतौर पर कर्मचारियों को उनकी कंपनी की तरफ से फॉर्म 16 मई के महीने में मिल जाता था, लेकिन इस बार सरकार ने एक ऑर्डिनेंस के जरिए फॉर्म 16 को जारी करने की तारीख 15 जून से 30 जून के बीच कर दी है। फॉर्म 16 एक तरह का टीडीएस सर्टिफिकेट होता है, जिसकी आईटीआर दाखिल करते वक्त जरूरत पड़ती है। तो इसे भी प्राप्त कर लें।

भारत ने बना ली एक और दवा जो देगी CORONA को मात, ‘गेमचेंजर’ साबित होने का दावा, मिली मंजूरी

– अगर आपने पीपीएफ या फिर सुकन्या समृद्धि खाते में 31 मार्च 2020 तक किसी तरह की कोई न्यूनतम राशि जमा नहीं करवाई है तो फिर यह कार्य 30 जून तक कर सकते हैं। न्यूनतम राशि जमा नहीं होने पर पेनाल्टी का प्रावधान हैं, जिसको डाक विभाग ने फिलहाल हटा लिया है।
MP: महिला ने कहा SAF जवान ने मेरा रेप किया है उसे गिरफ्तार करिए.. SATNA: 5 घंटे लटका रहा शव, बिजली सुधार रहा था लाइनमैन, देखिए तस्वीर ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: 
 FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram
 

Similar News