SBI ने दी बड़ी सुविधा, अब ग्राहकों को नहीं लगाने पड़ेगे बैंक के चक्कर, पढ़िए
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए कोरोना काल में बड़ी सुविधा दे दी है. बार-बार बैंक के चक्कर लगाने से ग्राहक परेशान हो जाते है. ऐसे में अब नए ग्राहकों को बैंक की शाखा में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लोग घर बैठे ही मोबाइल ऐप की मदद से अपना खाता खोल सकते हैं.
जिन नए ग्राहकों को अपना नया अकाउंट खोलना है तो वो अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से योनो (YONO) ऐप के जरिये खाता खोल सकते है. बचत खाता खोलने वाले सभी खाताधारकों को बैंक उनके नाम वाला रुपे (Rupay) एटीएम डेबिट कार्ड जारी करेगा.