LOCKDOWN के बीच SBI बैंक का बदला टाइम टेबल, पढ़िए पूरी खबर
LOCKDOWN के बीच SBI बैंक का बदला टाइम टेबल, पढ़िए पूरी खबर नई दिल्ली। कोरोना वायरस लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) के कारण देश सभी बैंक
LOCKDOWN के बीच SBI बैंक का बदला टाइम टेबल, पढ़िए पूरी खबर
नई दिल्ली। कोरोना वायरस लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) के कारण देश सभी बैंक लगातार कई तरह के कदम उठा रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग नियम ( Social Distancing ) लेकर कई बैंकों की ओर से कई नए नियम में भी इजाद किए हैं। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank Of India ) की ओर से एक बार फिर से अपने खुलने का समय चेंज किया है। भारतीय स्टेट बैंक ने देशभर के सभी ब्रांचों को अलग-अलग समय पर खोला जा रहा है। जिसकी जानकारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से डिजिटल प्लेटफॉर्म ( Digital Platform ) पर दे रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ( SBI ) की ओर से किस तरह की जानकारी दी है।पहली कोरोना वैक्सीन जिसका 100 लोगों पर ट्रायल हुआ पूरा, जानें क्या आया रिजल्ट
SBI ने बदला Time Table स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से दी जानकारी के अनुसार ब्रांचों को खोलने का टाइम टेबल चेंज ( Time Table Change ) कर दिया है। वैसे मौजूदा समय में देश के सभी हिस्सों में बैंक का खुलने का समय 11:30 बजे का है। अगर आप अपने नजदीकी एसबीआई ब्रांच ( SBI Branch ) के टाइम के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो एसबीआई की वेबसाइट ( SBI Website ) पर जाकर चेक कर सकते हैं।
सभी ब्रांचों समय अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अलग-अलग राज्यों में एसबीआई अपनी शाखाएं अलग-अलग समय पर खोल रहा है। बैंक मैनेजिंग डायरेक्टर, रिटेल बैंकिंग, पीके गुप्ता ( Bank Managing Director, Retail Banking, PK Gupta ) के अनुसार कई राज्यों में बैंक ब्रांचों को खोलने और बंद करने के समय में रोक लगाई हैं। पीके गुप्ता ने बताया कि कुछ राज्यों में यह समय सुबह 7 से 10 तक का है तो कुछ राज्यों में यह टाइम 8 से 11 बजे तक है। वहीं कई राज्यों में यही समय सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक का रखा गया है।
भारत में तेजी से बढ़ रहा COVID-19 का संक्रमण, एक दिन में मिलें सबसे अधिक 6 हज़ार मरीज
SBI की ओर से शुरू की हुई है Doorstep Banking देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से डोरस्टेप बैंकिंग ( Doorstep Banking ) की शुरूआत भी की हुई है, ताकि ग्राहक घर पर रहकर अपने सारे काम एक फोन कॉल पर कर सकें। अगर कैश भी चाहिए तो बैंक आपके घर पर देने आएगा। डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस ( Doorstep Banking Service ) के तहत कैश पिकअप ( Cash Pickup ), कैश डिलीवरी ( Cash Delivery ), चेक पिकअप ( Check Pickup ), चेक रिक्विजिशन स्लिप पिकअप ( Check Recognition Slip Pickup ), फॉर्म 15एच पिकअप ( Form 15H Pickup ), ड्रॉफ्ट्स डिलीवरी ( Drafts Delivery ), टर्म डिपॉजिट एडवाइस डिलीवरी ( Term Deposit Advice Delivery ), लाइफ सर्टिफिकेट पिकअप ( Life Certificate pickup ) तथा केवाईसी डॉक्युमेंट्स पिकअप ( KYC Documents Pickup ) आदि सर्विस दी जा रही हैं।
सरकार महिलाओ को दे रही 4000 रूपए महीना, कमीशन भी अलग, पढ़िए
ऐसे उठा सकते हैं सर्विस का फायदा इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए वीक डेज में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक टॉल फ्री नंबर 1800111103 पर कॉल करना होता है। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको सर्विस रिक्वेस्ट होम ब्रांच में करानी होती है। इस सर्विस का फायदा वो ही ग्राहक उठा सकते हैं, जिनका केवाईसी हो रखा हो। नॉन-फाइनैंशल ट्रांजेक्शंस के लिए सर्विस चार्ज 60 रुपए और जीएसटी और फाइनैंशल ट्रांजंक्शंस का सर्विस चार्ज ( Service Charges for Financial Transactions ) 100 रुपए और जीएसटी ( GST ) देना होता है।
[signoff]