Sansad TV Launch Date: PM MODI 15 सितंबर को लांच करेंगे संसद टीवी, जानिए क्या होगा खास ?

देश में अब संसद टीवी (Sansad TV ) चैनल लांच किया जायेगा.;

Update: 2021-09-13 18:30 GMT

Sansad TV Launch Date: देश में अब संसद टीवी (Sansad TV ) चैनल लांच किया जायेगा. बता दे की लोकसभा और राज्यसभा के विलय के बाद अब संसद टीवी लॉन्च किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बुधवार 15 सितंबर को संसद टीवी (Sansad TV ) की शुरुआत करेंगे.

ANI के मुताबिक संसद टीवी लांच करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी रहेगी. जानकरी के मुताबिक वरिष्ठ कांग्रेस नेता कर्ण सिंह, अर्थशास्त्री बिबेक देब्रोय, नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और वकील हेमंत बत्रा अलग-अलग शो की मेजबानी करेंगे.

जानकारी के मुताबिक जब संसद सत्र की बैठकें हुआ करेंगी तब संसद टीवी के दो चैनलों पर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा.

Tags:    

Similar News