स्वास्थ्य अमले की भारी लापरवाही! पोलियो की खुराक की जगह पिलाया सैनिटाइजर, 12 बच्चे बीमार

महाराष्ट्र। स्वास्थ्य अमले की लापरवाही का नतीजा है कि बच्चों को पोलियो की खुराक के जगह सैनिटाइजर पिला दिया। इसकी जानकारी तब हुई जब बच्चों ने

Update: 2021-02-16 06:47 GMT

महाराष्ट्र। स्वास्थ्य अमले की लापरवाही का नतीजा है कि बच्चों को पोलियो की खुराक के जगह सैनिटाइजर पिला दिया। इसकी जानकारी तब हुई जब बच्चों ने शरीर मे ऐठन होने की शिकायत परिजनो से करने लगे। इस लापरवाही की जानकारी होने पर प्रशासन ने डाक्टर, नर्स तथा आसा कार्यकर्ता को निलंबित कर दिया है। वही सभी 12 बच्चों को मेडिल कालेज में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के यवतमाल क्षेत्र में स्वास्थ्य अमले की लापरवाही उजागर हुई है। जहां 31 जनवरी को पूरे देश में पोलियो की खुराक पिलाई जानी थी। लेकिन यवतमाल क्षेत्र में तैनात स्वस्थ्य कर्मचारी ने लापरवाही कार्य करते हुए 12 बच्चों को पोलियों की खुराक की जगह सैनिटाइजर पिला दिया गया। दवा पिलाने के लिए आशा तथा नर्स तैनात थी तो वही डाॅक्टर भी मैाजूद थे। लेकिन किसी ने ध्यान नही दिया और बच्चों को सैनिटाइजर पिला दिया गया।

मध्यप्रदेश सरकार का फरमान / गौ-मूत्र फिनायल से साफ़ किए जाएं सभी सरकारी दफ्तर

पोलियो खुराक की जगह सैनिटाइजर देने से बच्चों के शरीर में होने लगी ऐठन

बताया जाता है कि सैनिटाइजर पीने के बाद बच्चों के शरीर में ऐठन होने लगी। ऐसे में परिनों ने इसकी जानकारी डक्टर को दी और तब जाकर पता चला कि उन्हे तो पोलियों की खुराक की जगह सौनिटाइजर पिला दिया गया। आनन-फानन में सभी बच्चों को वसंतराव मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। मेडिकल कालेज के डाक्टरों के बताए अनुसार बच्चों की हालात सामन्य है स्थिर बनी हुई है।

आबकारी तथा पुलिस विभाग की बड़ी कार्रवाई, 550 लीटर कच्ची शराब जब्त, 9 आरोपी पर…..

वही इस घटना की जानकारी होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए संबंधित प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र के डाक्टर नर्स तथा आशा कार्यकर्ता को निलंबित कर दिया गया हैं। वही स्वास्थ्य विभाग की एक टीम मामले की जांच कर यह पता लगायेगी कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाहीं कैसे हुई।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News