लांच हुआ आपके बजट वाला Samsung का यह धांसू Smartphone, जानिए Specification और Price
Samsung का M02s Smartphone इसी माह भारत लांच हो चुका है. अगर आप भी Samsung M02s Smartphone खरीदना चाहते हैं तो यह सही समय है. आज से आपकी बजट
Samsung का M02s Smartphone इसी माह भारत लांच हो चुका है. अगर आप भी Samsung M02s Smartphone खरीदना चाहते हैं तो यह सही समय है. आज से आपकी बजट वाले इस स्मार्टफोन की देशभर में विक्री शुरू हो गई है. सैमसंग के इस फोन में 4 जीबी तक रैम व 64 जीबी जीबी तक स्टोरेज मिलती है.
जानिए दाम और अवेलिबिलिटी
Samsung M02s Smartphone का आज से देशभर में विक्री होना शुरू हो गया है. इसके दो वेरिएंट उपलब्ध हैं.
4 GB RAM और 64 GB Storage के साथ एवं 3 GB RAM और 32 GB Storage के साथ. 4GB RAM वाला वेरिएंट 11,499.00 का है, जो आपको Amazon में 9,999 रूपए में मिल रहा है (Amazon से यहाँ खरीदें), जबकि 3GB RAM वाला वेरिएंट 10,499.00 का है, जो आपको Amazon में 8,999.00 में उपलब्ध है (Amazon से यहाँ खरीदें). यह लिमिटेड पीरियड डील है, इसलिए आपको जल्द ही आर्डर करना होगा.