Sahara India Money Refund Second Kist Kab Aayegi: सहारा इंडिया में दूसरी किस्त वापसी को लेकर BIG Update
Sahara India Money Refund Second Kist Kab Aayegi:;
Sahara India Money Refund Second Kist Kab Aayegi | Sahara India Latest News Today: सहारा इंडिया परिवार की CRCS-सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) के जरिए करीब 20 लाख लोगों ने आवेदन किया है. पहली किस्त में 112 लोगों के लिए जारी की गई थी. सहारा निवेशकों के लिए दूसरी किस्त जल्द जारी की जा सकती है. पहली किस्त में निवेशकों को 10-10 हजार रुपये जारी किए गए थे. केंद्र सरकार ने 18 जुलाई को इसके लिए सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया।
ऐसे होंगे पैसे वापस
-CRCS-सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) के जरिए करीब 20 लाख लोगों ने आवेदन किया है.
-इस पोर्टल के जरिए पहले चरण में 1.7 करोड़ निवेशकों को 10,000 रुपये तक रिफंड मिलेगा। इसके लिए 5,000 करोड़ का फंड रिसीव किया गया ।
- पहले चरण में 4 अगस्त को सरकार की ओर से केवल 112 लोगों को रकम जारी की गई है।
-वहीं इस पोर्टल के जरिए अब तक 20 लाख से ज्यादा लोग आवेदन कर चुके हैं।
-पहले चरण में निवेशकों को करीब 11,20,000 रुपये वापस किए गए हैं ।
-जल्द ही इसकी दूसरी किस्त जारी की जाने वाली है।
-लोगों को पहली किस्त के तौर पर सिर्फ 10 हजार रुपये की रकम वापस की गई।
-बाकी पैसा भी जल्द जारी होने वाला है। माना जा रहा है कि सितंबर में दूसरी किस्त जारी कर दी जाएगी।