Rishi Sunak Caste: ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक ब्राह्मण हैं या क्षत्रीय? चलिए जवाब जानते है

Is Rishi Sunak Brahmin or Kshatriya: ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक कौन सी जात के होते हैं, ऋषि सुनक की जाति क्या है? लोगों ने पूछ-पूछकर कचरा फैला दिया।

Update: 2022-11-17 06:04 GMT

Rishi Sunak Caste, Rishi Sunak Brahmin or Kshatriya: भारतीय मूल के ऋषि सुनक फिरंगियों के प्रधानमंत्री बन गए, ब्रिटेन पीएम बनने के बाद Rishi Sunak की फोटो लगाकर लोग गर्व महसूस करने लगे. पहले बहस इसमें मची कि ऋषि सुनक तो ब्रिटिश नागरिक है लोग उन्हें इंडियन ओरिजिन क्यों कह रहे हैं?  तो जो उन्हें भारतीय मूल का मान रहे हैं वो अब जात-पात में एक दूसरे से लड़े जा रहे हैं. 

अभी ऋषि सुनक का भारतीय मूल का होना Vs ब्रिटिश बोर्न पर जो बहस छिड़ी थी उसका कोई नतीजा नहीं निकला, मगर दूसरा मसला शुरू हो गया. जो ऋषि सुनक को इंडियन ओरिजिन मानते हैं वो अब ऋषि सुनक की जाति पर अपना अपना दावा ठोकने लगे हैं. सब इंडियन-विन्डियन ओरिजिन भूलकर ये पता लगाने की कोशिश में हैं कि ऋषि सुनक की जाति क्या है? 

ऋषि सुनक ब्राह्मण है या क्षत्रीय? 

ऋषि सुनक की जाति क्या है: इंटरनेट में लोग सीना चौड़ा करके ऋषि सुनक की जाति को अपने-अपने हिसाब से बनाए जा रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि सोशल मिडिया यूजर्स द्वारा ही वर्णव्यवस्था बनाई गई हो. कोई कहता है कि सुनक जाति ठाकुर यानी क्षत्रीय की होती है तो कोई कहना है सुनक पंजाबी ब्राह्मण होते हैं. इसके बाद लोगों में ये भी बहस होगी कि ऋषि सुनक कौन वाले सुनक हैं और उनका गोत्र शांडिल्य है या भारतद्वाज या कश्यप? 

ये देखिए कैसे लोगों ने भसड़ मचाई हुई है 








Full View





ऋषि सुनक की जाति क्या है 

ऋषि सुनक ब्राह्मण हैं या क्षत्रीय इस कन्फ्यूजन को कन्फ्यूजन तक की सीमित रखते हैं, ब्रिटेन में कोई किसी कि जात नहीं देखता, ये परपंच सिर्फ इंडिया में ही सिमित रखते हैं तो ठीक है. ऋषि सुनक को एक प्राउड हिन्दू/सनातनी ही मान लीजिये ना ब्राह्मण कहिये न ठाकुर, न वैश्य, शूद्र! ऋषि सुनक ने कभी नहीं कहा कि वो एक ब्राह्मण है या ठाकुर हैं लेकिन उन्होंने हमेशा जताया कि वह एक सनातन धर्म को मानाने वाले हिन्दू है जो विदेशी जमीन में पैदा होने के बाद भी अपनी जड़ों को भुला नहीं है. गर्व महसूस करने के लिए उनका विदेशी जमीन में गर्व से सनातनी तौर तरीकों का पालन करना ही काफी है. 


Tags:    

Similar News