रेल यात्रियों को राहत, तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ी

Railway News: रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेल प्रबंधन द्वारा तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ा दी गई है। इससे जहां रेल यात्रियों को सहूलियत मिल सकेगी तो वहीं ट्रेनों में यात्रियों का दबाव भी कम होगा।

Update: 2023-02-07 08:55 GMT

रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेल प्रबंधन द्वारा तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ा दी गई है। इससे जहां रेल यात्रियों को सहूलियत मिल सकेगी तो वहीं ट्रेनों में यात्रियों का दबाव भी कम होगा। रेलवे द्वारा जिन ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाई गई है उनमें हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल, हैदराबाद-जयपुर स्पेशल और रीवा-रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस शामिल हैं।

यह ट्रेनें शामिल

भोपाल से चलने वाली तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाई गई है। रेलवे सूत्रों की मानें तो गाड़ी संख्या 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस की संचालन अवधि 24 फरवरी एवं गाड़ी संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की संचालन अवधि 26 फरवरी तक बढ़ाई गई है। यह ट्रेन अपने निर्धारित दिन एवं समय सारिणी के अनुसार आगे भी चलती रहेगी। इसी के साथ ही गाड़ी संख्या 02186 रीवा-रानी कमलापति और 02185 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस की भी संचालन अवधि बढ़ाई गई है। यह ट्रेन अब दोनों दिशाओं में 24 जून तक संचालित होगी।

जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस अब 26 फरवरी तक दौड़ेगी

रेलवे द्वारा हैदराबाद-जयपुर के मध्य संचालित एक्सप्रेस ट्रेन की भी संचालन अवधि बढ़ाई गई है। रेलवे प्रबंधन ने गाड़ी संख्या 07116 जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि को 26 फरवरी तक बढ़ाया है। वहीं गाड़ी संख्या 07115 हैदराबाद-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अब 24 फरवरी तक अपने निर्धारित दिन व समय सारिणी के अनुसार चलती रहेगी।

चार जोड़ी ट्रेनों का जारी हुआ नया शेड्यूल

पंच कल्याण महोत्सव के दौरान 10 फरवरी तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली रेवांचल, कामायनी, क्षिप्रा एवं विंध्यांचल एक्सप्रेस का नया शेड्यूल रेलवे द्वारा जारी किया गया है। यह ट्रेनें अब पथरिया स्टेशन पर दो मिनट के लिए ठहरेंगी। नए शेड्यूल के अनुसार गाड़ी संख्या 12185 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस पथरिया स्टेशन पर रात 2.38 बजे पहुंचेगी। यहां से यह 2.40 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 12186 रीवा-रानी कमलापति रेवांचल एक्सप्रेस रात 12.23 बजे पथरिया स्टेशन पहुंचेगी। यहां से यह 12.25 बजे प्रस्थान करेगी।

गाड़ी संख्या 11071 कामायानी एक्सप्रेस सुबह 8.13 बजे पहुंचकर 8.15 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान कर जाएगी। गाड़ी संख्या 11072 बनारस-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस रात 2.28 बजे पथरिया स्टेशन पहुंचकर रात 2.30 बजे गंतव्य के लिए रवाना हो जाएगी।

गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस रात 12.13 बजे पथरिया स्टेशन पहुंचकर 12.15 बजे प्रस्थान कर जाएगी। गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 1.38 बजे पथरिया स्टेशन पहुंचकर 1.40 बजे यहां से प्रस्थान कर जाएगी।

गाड़ी संख्या 22911 शिप्रा एक्सप्रेस सुबह 8.33 बजे पहुंचकर 8.35 बजे रवाना हो जाएगी। गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस 2.38 बजे पथरिया स्टेशन पहुंचेगी। जबकि यह ट्रेन यहां दो मिनट रुकने के बाद 2.40 बजे रवाना हो जाएगी।

Tags:    

Similar News