RBI New Update: आपके पास भी हैं 500 के नोट तो जान लें RBI का नया नियम.....
500 की नोट यदि आपके पास है तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर है.
RBI guideline On 500 Rupee Note: 500 की नोट यदि आपके पास है तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से 500 रुपये के नोट (500 Rupees Note) को लेकर अभी हाल ही में नई गाइडलाइन जारी की गई है. अगर आपके पास भी 500 रुपये के नोट हैं या फिर आपने अपने घर पर 500 रुपये के नोट की गड्डी रख रखी है तो यह आपके काम की खबर है।
देशभर में हुई नोटबंदी के बाद से 500 और 2000 रुपये के नोटों को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। चलिए नई गाइडलाइन जारी की गई है.
2000 रुपए का नोट बंद होने से देश में 500 रुपए के नोटों का सर्कुलेशन काफी बढ़ गया है। इसलिए RBI को चिंता है कि कहीं इससे नकली नोटों की खेप न बढ़ जाए।
पहला ये कि नोटों की डिमांड बढ़ने से सर्कुलेशन बढ़ाने के लिए छपाई में बढ़ोतरी करनी होगी। साथ ही नकली करेंसी पकड़ने के लिए असली-नकली का फर्क करना भी जरूरी हो जाएगा।
ऐसे करे डुप्लीकेट या खराब नोट की पहचान
- अगर आपके पास भी 500 नोट के किनारे से लेकर बीच तक खाता है तो वह नोट अनफिट माना जाएगा।
- अगर आपके पास 500 Rupees पुरानी नोट बहुत ज्यादा गंदा है या फिर उसमें मिट्टी लगा हुआ है तो वह नोट अनफिट माना जाएगा।
- आपको बता दे कि कई बार ज्यादातर इस्तेमाल होने की वजह से नोट खराब हो जाते हैं तो वह नोट भी अनफिट (Unfit) माना जाता है।
- इसके अलावा ₹500 के नोट में हुए ग्राफिक बदलाव को भी अनफिड माना जाएगा।
- अगर नोट का रंग उड़ जाए तो उसे और भी अनफीड माना जाता है।