Rajasthan News: इंतजार खत्म, सरकारी स्कूल के बच्चों को मुफ्त में मिलेगा दूध और यूनिफॉर्म
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फ्री स्कूल गणवेश और बाल गोपाल योजना की शुरुआत कर दी है। योजना से जहां सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मुफ्त में ड्रेस प्रदान किया जाएगा तो वहीं उन्हें फ्री में दूध भी दिया जाएगा।;
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फ्री स्कूल गणवेश और बाल गोपाल योजना की शुरुआत कर दी है। योजना से जहां सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मुफ्त में ड्रेस प्रदान किया जाएगा तो वहीं उन्हें फ्री में दूध भी दिया जाएगा जिससे उनकी सेहत में सुधार होगा। मुख्यमंत्री निवास में वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सीएम गहलोत ने 6 छात्रों को स्कूल ड्रेस प्रदान कर योजना की शुरुआत की।
ड्रेस सिलाने मिलेंगे 200 रुपए
शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा पहली से आठवीं तक पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त स्कूल यूनिफॉर्म फैब्रिक के दो सेट उपलब्ध कराए जाएंगे। इतना ही नहीं गणवेश सिलाने के लिए छात्रों के खाते में प्रति छात्र 200 रुपए का भुगतान किया जाएगा। इस दौरान जिन छात्रों का बैंकों में खाता नहीं होगा उनके परिजनों के खाते में यह राशि ट्रांसफर की जाएगी। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद आयुक्त मोहनलाल यादव की मानें तो प्रदेश भर के जिला और ब्लॉक स्तर पर फेब्रिक पहुंच चुका है। जिसे छात्रों को वितरित करने का काम प्रारंभ कर दिया जाएगा। योजना के तहत ब्लाक स्तर पर ग्रामीण इलाकों में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी और शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से विद्यालयों में फैब्रिक बांटे जाएंगे। कक्षा 1 से 8 तक 30 अगस्त 2022 तक प्रवेश ले चुके छात्रों को ही यह प्रदान किया जाएगा।
सप्ताह में दो दिन मिलेगा दूध
सरकारी स्कूलों में बाल गोपाल योजना के तहत कक्षा 1 से आठवीं तक पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त में दूध प्रदान किया जाएगा। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद आयुक्त के अनुसार योजना के तहत सप्ताह में दो दिन ही बच्चों को दूध दिया जाएगा। कक्षा पहली से पांचवीं तक के छात्रों को 150 मिलीलीटर और छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों को 200 मिलीलीटर गरम दूध प्रार्थना सभा के बाद प्रदान किया जाएगा। जिसके लिए मंगलवार और शुक्रवार का दिन निर्धारित किया गया है। सूत्रों की मानें तो स्कूलों में राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन की मदद से दूध पहुंचाया जाएगा। योजना के तहत दूध वितरण की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन समिति की रहेगी। जबकि दूध की गुणवत्ता की जांच का जिम्मा स्कूल मैनेजमेंटी कमेटी को दिया गया है।