Rajasthan 7 September 2023 School Holiday: राजस्थान में स्कूल-कॉलेज की छुट्टी को लेकर BIG Update
7 September 2023 School Holiday In Rajasthan | Rajasthan 7 September 2023 School Holiday;
7 September 2023 School Holiday In Rajasthan | Rajasthan 7 September 2023 School Holiday | 7 September 2023 School Holiday In India: अगस्त में छुट्टियों के बाद अब सितंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है. इस महीने में भी अगस्त की तरह छुट्टियों का भंडार है. महीना शुरू होते ही सबसे पहले बच्चे छुट्टियों की लाइन गिनते है. यही नहीं बच्चो के साथ माता पिता भी छुट्टियों का इंतज़ार करते है. बच्चे अपने माता-पिता के साथ और दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनाने लगते है. जैसा की आप लोग जानते है की 7 सितम्बर को देश में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में बच्चो की स्कूल की छुट्टी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
कई राज्यों में जन्माष्टमी की छुट्टी 6 तो कई राज्यों में 7 सितंबर 2023 में से किसी एक दिन रहेगी (Janmashtami 2023 Holiday). ऐसे में राजस्थान में 7 सितम्बर को जन्माष्ठमी का त्योहार मनाया जा रहा है. 7 सितंबर, 2023 को जन्माष्टमी मनाई जा रही है। ऐसे में स्कूल 7 सितंबर को बंद रहेंगे। छुट्टियों के संबंध में छात्रों को स्कूलों की तरफ से जानकारी दी जाएगी। छुट्टियों के संबंध में बच्चों की जानकारी स्कूलों की तरफ से दी जाएगी। साथ ही माता-पिता और छात्र छुट्टियों के संबंध में स्कूल के अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं।
इन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे
7 सितंबर को गुजरात, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, राजस्थान, सिक्किम, जम्मू, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
8 से 10 अगस्त तक बंद रहेगा दिल्ली
दिल्ली में जी20 समिट (G20 Summit Delhi) के चलते 08 से 10 सितंबर 2023 के बीच सभी स्कूल-कॉलेजों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं.