रेलवे ने शुरू किया यह स्पेशल बर्थ, इन्हे मिलेगा बड़ा फायदा
भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपने एसी कोच में अब बेबी बर्थ (Baby Birth) शुरू कर रहा है।
Indian Railway Baby Birth: कोई भी माँ अपने शिशु को लेकर अगर सफर कर रही है तो ऐसे यात्रियों के लिए रेलवे ने स्पेशल बर्थ शुरू करने का ऐलान किया है। जिससे शिशु का उक्त बर्थ में सफर करने की सुविधा मिल सकेगी। इस बर्थ को रेलवे ने बेबी बर्थ नाम दिया है।
मदर्स डे पर लिया फैसला
खबरों के तहत बेबी उत्तर के लख़नऊ रेलवे बोर्ड ने बेबी बर्थ का फैसला लिया है और इसकी शुरूआत सोमवार को लख़नऊ से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन में किया गया है। बेबी बर्थ को एसी-3 कोच में तैयार किया गया है। इसे पायल प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया गया है। रेलवे के इस फैसले से ट्रेन में सफर शिशुओं को अब सुविधा मिल सकेगी।
मां के साथ बच्चा आराम से करेगा सफर
इस बेबी बर्थ को नॉर्मल सीट के साथ जोड़ा गया है. बेबी बर्थ की वजह से महिलाओं को सीट पर ज्यादा जगह अब मिल पाएगी। इस पर महिलाएं अपने बच्चे को आसानी से सुला सकती है। बेबी बर्थ पर के कॉर्नर पर एक स्टॉपर लगाया गया है, जिससे बच्चों के नीचे गिरने का भी खतरा नहीं रहेगा।
फोल्डेबेल की भी सुविधा
इस बेबी बर्थ की सबसे खास बात ये है कि ये सीट फोल्ड हो सकती है. यानी जब इसकी जरूरत न हो तो इसे फोल्ड करके सीट के नीचे किया जा सकता है. ये सीट केवल ट्रेन की लॉअर सीट में ही लगाई गई है. फिलहाल रेलवे ने इस बर्थ की शुरूआत की है। तो वही इस प्रोजेक्ट को लेकर रेलवे ने अभी कोई खुलासा नही किया है।