महंगाई की दौड़ में रेलवे भी पीछे नहीं, बहुत जल्दी बढ़ने वाला है यात्री ट्रेनों का किराया
महंगाई की गाज फिर आम जनता पर गिरने वाली है यात्री ट्रेनों का किराया होगा महंगा।
भारतीय रेल्वे किराये में करेगी बढ़ोतरी: एक तरफ महंगाई की मार से आम जनमानस त्रस्त है तो वही अब रही सही कसर रेलवे पूरी करने वाली है। बहुत जल्दी रेलवे यात्री टिकट में बढ़ोतरी कर सकती है इसके लिए रेलवे विभाग द्वारा खाका तैयार कर लिया गया है। जिन रूटों पर रेलवे के डीजल इंजन दौड़ रहे हैं वहां हाइड्रोकार्बन सर चार्ज यात्रा डीजल टैक्स लगाने की तैयारी चल रही है। इस सरचार्ज के माध्यम से लगभग 10 से 50 रुपए तक का बोझ यात्रियों की जेब पर पड़ने वाला है।
कितना बढ़ सकता है किराया
जानकारी के अनुसार एसी क्लास से लेकर जनरल टिकट पर किराया बढ़ाने की तैयारी है। एसी क्लास में करीब 50 रुपए तो वहीं स्लीपर क्लास में करीब 25 रुपए का इजाफा किया जा सकता है। इसी तरह न्यूनतम 10 रुपए जनरल क्लास की टिकट पर बढ़ाया जाना है। यात्रियों के लिए बड़ा हुआ यहां किराया नई मुसीबत की तरह आ रहा है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड ने सभी जोन की उम्र ट्रेनों के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है जो अपने निर्धारित दूरी की लगभग 50 प्रतिशत दूरी डीजल इंजन द्वारा तय करते है।
क्या बढ़ेगा सरचार्ज
जानकारी के अनुसार अगर रेलवे टिकटों में बढ़ोतरी की घोषणा करती है तो क्या पूर्व में बुक किए गए टिकटों में सरचार्ज लगाकर वसूली करेगी। इस बात को लेकर आम यात्रियों में एक संदेश की स्थिति निर्मित हो रही है।
डीजल की बढ़ती कीमत बना कारण
रेलवे ज्यादातर अपने ट्रैक में विद्युतीकरण का कार्य करवा चुका है। इसके बाद ही कई ऐसे ट्रैक हैं जहां विद्युतीकरण का कार्य नहीं हो सका है। उन ट्रैकों पर दौड़ने वाले रेलवे इंजन डीजल के हैं। डीजल के बढ़ते दाम देखो रेलवे को किराया बढ़ाने की ओर मजबूर कर रहा है।
भारत सरकार का कहना है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के साथ ही सऊदी अरब और यमन के बीच चल रही झड़प डीजल तथा पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी के लिए उत्तरदाई है। विश्व स्तर पर कच्चे तेल की कीमत बढ़ने की वजह से देश में पेट्रोलियम के दाम बढ़े हुए हैं।