अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ने NIA से मांगी मदद! किसी धार्मिक जगह पर छिपा है खालिस्तानी भगोड़ा

Punjab Police seeks NIA's help to nab Amritpal Singh: वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह की तलाश 16 दिन से जारी है

Update: 2023-04-02 11:30 GMT

Punjab Police seeks NIA's help to nab Amritpal Singh: पंजाब पुलिस बीते 16 दिन से भगोड़े खालिस्तानी अमृतपाल सिंह की तलाश कर रही है. पुलिस को शक है कि Amritpal Singh किसी धार्मिक स्थान में छिपा हुआ है. पुलिस को ऐसा शक इसी हुए हुआ है क्योंकि अमृतपाल के दूसरे वीडियो में बैकग्राउंड से कीर्तन की आवाज सुनाई दे रही थी. 

रिपोर्ट्स की माने तो पंजाब पुलिस ने अमृतपाल की मदद करने वाले एक शख्स को अरेस्ट किया है. इसी ने अमृतपाल के वीडियो बनाए थे. जिसे 29 और 30 मार्च को जारी किया गया था. पुलिस आरोपी से यह जानने के लिए पूछताछ कर रही है कि उन दोनों वीडियो को कहां रिकॉर्ड किया गया था. और यह वीडियो किसे अपलोड करने के लिए भेजा गया, इंटरनेट में किसने डाला? 

NIA की मदद चाहती है पंजाब पुलिस 

अमृतपाल के वीडियो के मामले में पंजाब पुलिस NIA की मदद चाहती है. जांच में पता चला है कि अमृतपाल के दोनों वीडियो को दुबई, कनाडा, यूके, अमेरिका, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया समेत अन्य देशों से इंटरनेट पर डाला गया। पंजाब पुलिस ने असली लोकेशन ट्रेस करने के लिए NIA को सभी IP अड्रेस दिए दिए हैं. 

पंजाब में ही छिपा है भगोड़ा 

अमृतपाल सिंह वापस पंजाब लौट आया है, उसे आखिरी बार होशियारपुर में पुलिस ने चेज़ किया था मगर पकड़ में नहीं आया. वह पंजाब के ही किसी शहर के कोई धार्मिक स्थान को अपना अड्डा बनाए हुए है. रिपोर्ट्स का कहना है कि पुलिस महकमे में कुछ ऐसे लोग हैं जो इंटरनली अमृतपाल की मदद कर रहे हैं. जैसे पुलिस लोकेशन में पहुँचती है भगोड़ा पहले ही उस अड्डे को छोड़ देता है. 



Tags:    

Similar News