पंजाब नेशनल बैंक में हो गई 3,688 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, मचा हड़कंप
नई दिल्ली: बड़े-बड़े कारोबारी बैंक से लोन लेकर फरार हो जाते है चाहे माल्या हो या नीरव मोदी। आपको बता दे कि पंजाब नेशनल बैंक ने DHFL के एनपीए खाते में 3,688.58 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के बारे में RBI को जानकारी दी है.
पंजाब नेशनल बैंक ने RBI को बताया कि DHFL कंपनी ने 31,000 करोड़ रुपये की हेराफेरी की. रिजर्व बैंक ने पिछले साल नवंबर में समस्या में फंसी आवास ऋण देने वाली कंपनी डीएचएफएल को ऋण शोधन कार्यवाही के लिये भेजा था. वह पहली वित्तीय सेवा कंपनी है जो कर्ज समाधान को लेकर एनसीएलटी (राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण) गई.
बैंक से जब पुछा गया कि ग्राहकों का पैसा सुरक्षित है या नहीं तो बैंक ने कहा इस धोखाधड़ी में ग्राहकों के पैसे को कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन शेयर मार्किट में गिरावट जरूर आ सकती है जो कि एक चिन्तन का विषय है.