दीपक चौरसिया, चित्रा त्रिपाठी जैसे 8 नामी पत्रकारों पर POCSO Act! मीडिया वाले ये सच्चाई कभी नहीं बताएंगे

POCSO Act Deepak Chaurasia, Chitra Tripathi: 10 साल से देश के नामी पत्रकारों पर POCSO Act के तहत केस दर्ज है लेकिन आजतक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई

Update: 2023-07-14 06:50 GMT

POCSO Act Deepak Chaurasia Chitra Tripathi: देश के नामी पत्रकार दीपक चौरसिया, चित्रा त्रिपाठी, अजीत अंजुम, सुनील दत्त शर्मा, सैयद सोहेल, ललित सिंह, अभिनव राज पर पिछले 10 साल से POCSO Act के तहत मामला दर्ज है. हैरानी की बात ये है कि जिस एक्ट के तहत तुरंत गिरफ़्तारी का प्रावधान है उसके होते हुए भी इन्हे आजतक कोई पुलिस जेल में तो क्या थाने के अंदर तक नहीं ले जा पाई है. मामला एक नाबालिग बच्ची की इज्जत के साथ हुए खिलवाड़ से जुड़ा हुआ है. 14 जुलाई  इस मामले में गुरुग्राम कोर्ट में दीपक चौरसिया की पेशी हुई है 


दीपक चौरसिया वीडियो कांड 

यह केस बाबा आसाराम से जुड़ा हुआ है. आज से 10 साल पहले 2 जुलाई 2013 को आशाराम बापू गुरुग्राम के पालम विहार गए थे. जहां उन्होंने अपने भक्त के घर जाकर एक 10 साल की बच्ची को आशीर्वाद दिया था. इस कार्यक्रम को कवर करने के लिए सभी न्यूज़ चैनल मौजूद थे. और बच्ची को आशीवार्द देते हुए वीडियो बनाया था. लेकिन जब आसाराम पर रेप जैसे कृत्य के आरोप लगे तो इन्ही न्यूज़ चैनल वालों ने उस 10 साल की मासूम के वीडियो को एडिट कर इस रेप केस से जोड़ दिया। मीडिया वालों ने दर्शकों को यही बताया कि जिस 10 साल की लड़की को आसाराम आशीर्वाद दे रहे थे वोही पीड़िता है. इन पत्रकारों ने बच्ची के माता-पिता के घर को 'बाबा की हवेली', 'बाबा की गुफा' जैसे शब्दों से संबोधित किया था. इन लोगों ने उस बच्ची के वीडियो को एडिट कर पूरे देश के सामने अश्लीलता परोस दी थी. 


पीड़ित परिवार ने 8 पत्रकारों के खिलाफ पालम विहार थाने में FIR दर्ज करवाई। बीते वर्षों में इन पत्रकारों को कई बार कोर्ट में बुलाया गया, पेशी हुई, राहत दी गई, लेकिन इन बड़े-बड़े न्यूज़ चैलनों ने एक भी रिपोर्टिंग नहीं की, करते भी कैसे? इन्ही के लोग खुद ही आरोपी थे. बच्चियों की सुरक्षा, महिला सम्मान पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले इन पत्रकारों ने खुद TRP के लिए एक मासूम के वीडियो को रेप पीड़िता के तौर पर पेश किया, उसके घर वालों को बदनाम किया। इनपर POCSO Act के तहत मामला भी दर्ज हुआ लेकिन आजतक कोई गिरफ्तार ना कर सका. 


दीपक चौरसिया के खिलाफ गिरफ़्तारी वारंट 

इस मामले में हरियाणा कोर्ट ने Deepak Chaurasia के खिलाफ पिछले साल फरवरी में अरेस्ट वांरट जारी किया था. उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया था क्योंकी इसी वह इस केस से जुडी एक सुनवाई में पेश नहीं हुए थे.  



31 मई 2023 को गुरुग्राम के पॉक्सो की अदालत में सुनवाई हुई, जिसमे 8 में से 7 आरोपी चित्रा त्रिपाठी, अजीत अंजुम, रिपब्लिक भारत के एंकर सैयद सोहेल, ललित सिंह, अभिनव राज, सुनील दत, राशिद सभी पेश हुए। चित्रा त्रिपाठी, राशिद, अभिनव राज, अजीत अंजुम के वकीलों ने गत 18 अप्रैल को ही दलील पूरी कर ली है। बचे चार आरोपियों (दीपक चौरसिया, सैयद सोहेल, सुनील दत, ललित बडगुर्जर) के विरुद्ध आरोप तय पर बहस होनी है. 


Similar News