US में PM Modi ने अपनी लिखी हुई कविता सुनाई, आप भी सुन लीजिये

PM Modi Poem in US: पीएम मोदी ने अमेरिका में अपनी लिखी हुई कविता सुनाई, और उसका अंग्रेजी में ट्रांसलेट भी किया;

Update: 2023-06-23 07:47 GMT

PM Modi Poem In US: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा अपने अंतिम पड़ाव में हैं. गुरुवार को पीएम मोदी ने US Parliament में अपना सम्बोधन दिया और साथ ही अपनी लिखी हुई कविता सुनाई। अमेरिकन संसद हिंदी कविता को समझ सकें इसी लिए पीएम मोदी ने खुद अपनी कविता का इंग्लिश में ट्रांसलेशन किया। सोशल मीडिया में पीएम मोदी की कविता का वीडियो (PM Modi Poem Video) वायरल है. 

बीजेपी सांसद डॉक्टर संबित पत्रा ने पीएम मोदी की कविता का वीडियो शेयर किया है. कविता के बोल कुछ इस प्रकार हैं  

आसमान में सिर उठाकर

घने बादलों को चीरकर

रोशनी का संकल्प लें

अभी तो सूरज उगा है.

दृढ़ निश्चय के साथ चलकर

हर मुश्किल को पार कर

घोर अंधेरे को मिटाने

अभी तो सूरज उगा है.

 पीएम मोदी ने पहले अपनी कविता को हिंदी में पढ़ा और फिल्म अमेरिकी सीनेटरों के लिए कविता का इंग्लिश में अनुवाद किया। पीएम मोदी की कविता सुनकर अमेरिका की संसद तालियों से गूंज उठी. 

बता दें कि पीएम मोदी की कविताओं की एक किताब भी है. 2007 में उन्होंने ये किताब गुजरती भाषा में 'आंख आ धन्य छे' नाम से पब्लिश हुई थी. 2022 में इसे फिल्म पत्रकार और इतिहासकार भावना सोमाया ने अंग्रेजी में ट्रांसलेट करके पब्लिश किया. किताब का नाम है 'लेटर्स टू सेल्फ'. पीएम मोदी की एक और किताब 'लेटर्स टू मदर' का भी भावना सोमाया ने गुजराती से अंग्रेजी में अनुवाद किया था. 

Tags:    

Similar News