पीएम मोदी मिस्र पहुंचे, इजिप्ट के पीएम ने स्वागत किया, एयरपोर्ट में गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया
PM Modi leaves for Egypt For 2 Days: प्रधान मंत्री मोदी US से ही सीधा इजिप्ट के लिए रवाना हो गए
PM Modi Egypt Tour: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिन की अमेरिका यात्रा को पूरी करने के बाद इजिप्ट देश के लिए रवाना हुए. यहां पीएम मोदी मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचे। एयरपोर्ट में प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली ने उन्हें रिसीव किया, एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, PM Modi की मिस्र यात्रा को Indo-Egypt Bilateral Trade के लिए बेहद जरूरी माना जा रहा है. पीएम मोदी यहां 4 दिन तक रहेंगे
गौरतलब है कि इसी साल भारत के 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फ़तेह अल सीसी (Abdel Fattah El-Sisi President of Egypt) भारत पहुंचे थे. देखा जाए तो दोनों देशों के प्रतिनिधियों के 6 महीने में यह दूसरी मुलाकात होगी।
पीएम मोदी मिस्र यात्रा में क्या करेंगे
PM Modi Egypt Tour Schedule: पीएम मोदी दो दिन की इजिप्ट यात्रा में गए हैं. यहां वो सबसे पहले एयरपोर्ट में उनके स्वागत के लिए पहुंचे भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात करेंगे इसके साथ ही इजिप्ट की एक हजार साल पुरानी शिया मस्जिद अल-हाकिम (Egypt's 1000-year-old Shia Mosque Al-Hakim) भी जाएंगे
1997 के बाद पहली बार इंडियन पीएम मिस्र गए
मिस्र की भौगोलिक और रणनीतिक लोकेशन सिर्फ भारत के लिए नहीं पूरी दुनिया के लिए मायने रखती है. पीएम मोदी की इजिप्ट यात्रा वहां रहने वाले लोगों और सरकार के लिए भी मायने रखती है क्योंकी 26 साल बाद कोई भारतीय पीएम यहां पहुंचा है.
सऊदी अरब की मीडिया बातचीत करते हुए पूर्व डिप्लोमैट अनिल त्रिगुणायत ने कहा है कि पीएम मोदी का मिस्र दौरा दोनों देशों की करीबी रिश्तों को दर्शाता है. इजिप्ट भारत को बहुत अहमियत डेटा है. पूरे अफ्रीका में यह सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है. भारत के लिए भी इजिप्ट अहम है. भारत इजिप्ट के साथ डिफेंस और टेक्नोलॉजी सेक्टर में ट्रेड करने पर फोकस कर रहा है.
प्रधान मंत्री मोदी ने इजिप्ट के अलावा ओमान और UAE को सितंबर में होने वाली G-20 मीटिंग में शामिल होने का न्योता दिया है. पीएम मोदी यहां बाइलेट्रल ट्रेड को दोगुना करने के लिए मीटिंग करेंगे