PM Modi France Visit: फ्रांस की नेशनल डे परेड में चीफ गेस्ट के रूप में पहुंचे पीएम मोदी
PM Modi National Day Parade France: फ्रांस की बैस्टिल डे परेड (Bastille Day Parade) में भारत की तीनों आर्म फोर्सेस के 269 सदस्य भी शामिल हुए
PM Modi Bastille Day Parade France: भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है. दो दिवसीय फ्रांस यात्रा में गए PM Modi 14 जुलाई को फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस में बतौर चीफ गेस्ट के रूप में शामिल हुए. फ्रांस द्वारा यह सम्मान पहली बार किसी भारतीय प्रधान मंत्री को दिया गया. चैम्प्स एल्सी पर PM मोदी को फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बॉर्न (Elizabeth Bourne) और फर्स्ट लेडी ब्रिजिट मैक्रों (Brigitte Macron) ने रिसीव किया।
Bastille Day Parade में पीएम मोदी बतौर चीफ गेस्ट और भारतीय आर्म्ड फोर्सेस के 269 सदस्य बतौर प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए. इन सब के अलावा भारतीय वायुसेना के तीन Rafale जेट भी फ्लाईपास्ट में शामिल होंगे।
इस परेड में भारतीय सेना के पंजाब रेजिमेंट का 77 मार्चिंग दस्ता और बैंड के 33 जवान शामिल हुए. भारतीय सेना की टुकड़ी का नेतृत्व कैप्टन अमन जगताप ने किया, वहीं नौसेनिक दल का नेतृत्व कमांडर व्रत बघेल ने किया। उधर इंडियन एयरफोर्स के दस्ते का नेतृत्व स्क्वार्डन लीडर सिंदु रेड्डी ने किया। इस दौरान भारतीय दल में मौजूद राजपुताना राइफल्स ने 'सारे जहां से अच्छा' की धुन भी बजाई।
PM Modi Todays Schedule
परेड के बाद भारत और फ्रांस के बीच डेलिगेशन मीटिंग होगी। पीएम मोदी फ्रांस की नेशनल असेम्ब्ली के अध्यक्ष येल ब्रान पीवेट से मुलाकात करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी भारत-फ्रांस देश के करीबियों के साथ मीटिंग करेंगे जहां राष्ट्रपति मैक्रों भी मौजूद होंगे। शाम को पीएम मोदी के सम्मान में मैक्रों वर्ल्ड फेमस लूव्र म्यूजियम के कोर मार्ली कोर्टयार्ड में एक स्टेट बैन्क्वेट भी होस्ट करेंगे। इसमें 250 डिग्निटरीज शामिल होंगे। आज पीएम मोदी वर्ल्ड फेमस मोनालिसा की पेंटिंग देखने के लिए भी जाएंगे