PM Modi France Tour: पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा, 26 Rafale M का सौदा होगा
PM Modi France Tour: पीएम मोदी 13-14 जुलाई को फ्रांस में रहेंगे, यहां दोनों देशों के बीच बड़ा रक्षा सौदा हो सकता है
PM Modi France Tour: जून में यूएस और इजिप्ट का दौरा करने के बाद प्रधान मंत्री मोदी जुलाई में फ्रांस के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं. 13 और 14 जुलाई को PM Modi France Visit पर होंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच समुद्री तटों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए डिफेन्स डील हो सकती है. केंद्र सरकार ने भारतीय नौसेना के लिए फाइटर जेट Rafale M खरीदने की तैयारी कर ली है. Rafale M फ्रांस की बनाया सबसे एडवांस लड़ाकू विमान है.
पीएम मोदी के फ्रांस टूर के दौरान ही भारत और फ्रांस के बीच 26 रफाल एम वर्जन खरीदने का सौदा होगा। केंद्र सरकार फ्रांस से टोटल 26 Rafale M खरीदना चाहती है. इनकी कीमत 45 हजार करोड़ होगी। पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान फ़्रांसिसी लड़ाकू विमान बनाने वाली कंपनी Dassault Aviation के साथ Rafale M खरीदने के लिए कॉन्ट्रैक्ट बन सकता है. यह वही कंपनी है जिससे भारत ने पहले 36 Rafale खरीदे हैं.
Rafale M Specifications
यह Rafale का M वर्जन है. M यानी मरीन मतलब समंदर के लिए बनाए गए Rafale Fighter Jet. इन्हे समुद्री एरिया में हवाई हमले करने के लिए खासतौर पर बनाया गया है. भारत आने के बाद इन 26 Rafale M को INS Vikrant पर तैनात किया जाएगा। फ़िलहाल इस वॉरशिप पर Mig-29 की तैनाती है जिन्हे सेना से रिटायर किया जा रहा है.
- Rafale M Top Speed: 1.8 मैक यानी 2300 Mph
- Rafale M Range: 3700 Km
- Rafale M Weight: 24500 Kg
- Rafale M Length: 50 फ़ीट
- Rafale M Climb Range: 60000 फ़ीट पर मिनट
- Rafale M Height: 17.38 फ़ीट
- Rafale M Wing Length: 35.76 फ़ीट