PM Modi Bengaluru Short Road Show: रविवार को NEET परीक्षा के चलते नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में छोटा रोड शो करेंगे, जाने पूरी डिटेल्स

PM Modi Bengaluru Short Road Show: PM Modi इन दिनों देश के कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जगह-जगह रैली कर रहे है.;

Update: 2023-05-07 04:16 GMT

PM Modi Bengaluru Short Road Show:  PM Modi इन दिनों देश के कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जगह-जगह रैली कर रहे है. बताते चले की बेंगलुरु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो होना है. रविवार को NEET Exam भी पूरे देश में होनी है. ऐसे में नरेंद्र मोदी नहीं चाहते की परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की कोई परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसलिए PM MODI एक शार्ट रोड शो जो तकरीबन मात्र 10 किलोमीटर की होगी. पीएम मोदी सुबह 11.30 बजे तक रोड शो खत्म कर देंगे.

जानकारी के मुताबिक बैंगोलरू में PM MODI का भव्य शो होना है. ऐसे में PM MODI न्यू तिप्पासंद्रा रोड स्थित केम्पेगौड़ा प्रतिमा से सुबह 10 बजे रोड शो की शुरुआत करेंगे. इसके बाद ट्रिनिटी सर्कल में 11.30 बजे उनका शो समाप्त हो जायेगा. दो दिवसीय रोड शो होने है. ऐसे में आज दूसरा दिन है.

नरेंद्र मोदी ने पहले दिन शो खत्म कर ट्वीट किया, "बेंगलुरू में मैंने जो देखा उसे अगर शब्दों में बयां किया जा सकता है! मैं इस जीवंत शहर के लोगों को नमन करता हूं कि उन्होंने मुझ पर स्नेह बरसाया है, जिसे मैं अपने पूरे जीवन संजो कर रखूंगा।



Tags:    

Similar News