PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना में आवेदन कैसे करे? किसानो के लिए 11वी क़िस्त को लेकर बड़ा ऐलान, इस तरह मिलता है लाभ

अप्रैल के लास्ट तक किसानो की 11वी क़िस्त आ जाएगी. इस बीच इस लेख में हम आपको PM Kisan Yojana में आवेदन कैसे करते है उसकी पूरी प्रक्रिया को समझाते है. साथ ही PM KISAN YOJNA से मिलने वाले लाभ के बारे में भी पूरी जानकारी दी गई है.

Update: 2022-04-10 15:13 GMT

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) किसानो के लिए केंद्र के द्वारा शुरू की गई शानदार स्कीम है. बता दे की 11वीं किस्त (pm kisan 11th installment) जल्द ही किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक पीएम किसान योजना (pm kisan yojana in hindi) में अप्रैल के आखरी दिनों में सरकार किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर कर सकती है. 

पीएम किसान योजना में कराएं रजिस्ट्रेशन (pm kisan yojana registration) 

pm kisan yojana online apply 2022

अब हम आपको बताएंगे कि आप पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन (pm kisan yojana registration) कैसे करा सकते हैं। 

-आपको आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है.

-यहां पर आपको होम पेज पर Farmer Corners ओपन करें.

-अब आपको नए किसान रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा.

-आपको यह फॉर्म फिल करना है.

-इसके बाद में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और सब्मिट कर दें.

-अब मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करके आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर दें.


इन डॉक्युमेंट्स की जरूरत (pm kisan yojana documents) 

pm kisan yojana documents

-आधार कार्ड

-बैंक डिटेल्स

-खेती की जानकारी और डिटेल्स

-मोबाइल और पासपोर्ट साइज फोटो

-कब तक आएगा 11वीं किस्त का पैसा?

पीएम किसान योजना क्या है (PM Kisan Yojna Kya hai) 

what is pm kisan yojana, pm kisan yojana amount, pm kisan yojana payment

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) में किसान परिवारों को हर साल सरकार की तरफ से 6,000 रुपये की आर्थिक मदद की जाती है. 

पीएम किसान योजना में लिस्ट कैसे चेक करे (pm kisan yojana list)

-आवेदक को सबसे पहले PM किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट (www.pmkisan.gov.in) पर जाना है।

-जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।

-होम पेज पर आपको फार्मर कार्नर के सेक्शन पर जाना है यहाँ आप बेनेफिशरी लिस्ट के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

-क्लिक करने के पश्चात आपके समाने नया पेज खुल जायेगा।

-नए पेज पर आपको पूछी गयी जानकारी जैसे: स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, सब डिस्ट्रिक्ट ब्लॉक, विलेज आदि को भरना होगा।

-सभी जानकारी भरने के बाद आपको गेट रिपोर्ट पर क्लिक करना है।

-क्लिक करते ही अगले पेज पर आपकी स्क्रीन पर बेनेफिशरी लिस्ट खुल जाएगी, जिसमे आप लिस्ट में अपना नाम देख सकेंगे।


पीएम किसान योजना का स्टेटस कैसे चेक करे (pm kisan yojana status)

how to check pm kisan yojana application status

-पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.pmkisan.gov.in पर जाएं।

✔️ अब किसान वर्ग से लाभार्थी स्थिति लिंक पर क्लिक करें।

-पीएम किसान लाभार्थी की स्थिति

✔️ अगले पेज पर, यह आपका आधार नंबर या खाता संख्या, या मोबाइल नंबर मांगेगा।

✔️ पीएमएसकेवाई स्थिति

✔️ इनमें से कोई भी दर्ज करें और Get Data पर क्लिक करें।

✔️ पीएम किसान स्थिति छवि

✔️ अब आपके आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।

✔️ कौन पात्र नहीं हैं

साइट पर जाएं: पीएम किसान 11 वीं किस्त 2022 की जांच करने के लिए आपको पीएम किसान लाभार्थी स्थिति पर पीएमकेएसवाई पर जाना होगा

✔️ किसान अनुभाग: अब नीचे दाईं ओर आपको किसान अनुभाग दिखाई देगा, वहां आपको "लाभार्थी सूची" पर क्लिक करना होगा जिसके बाद उपरोक्त पृष्ठ खुल जाएगा।

✔️ विवरण दर्ज करें: अब अपना राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक, गांव का नाम दर्ज करें और आपको सूची 2022 रिपोर्ट मिल जाएगी।

✔️ लाभार्थी सूची 2022 में अपना नाम जांचें और फिर वेबसाइट के होम पेज पर जाएं।

✔️ PM kisan Beneficiary Status चेक करें: यहां आपको अपना आधार/मोबाइल या अकाउंट नंबर डालना होगा। इसमें लॉग इन करने के लिए।

✔️ पीएम किसान किस्त स्थिति 2022 प्राप्त करें: अब आप यहां अपनी पीएम किसान किस्त स्थिति 2022 देख सकते हैं।

✔️ Pmkisan.gov.in के लिए लिंक लाभार्थी किस्त और आवेदन की स्थिति की जाँच 2022

पीएम किसान योजना केवाईसी (pm kisan yojana kyc) 

 kyc pm kisan yojana

सबसे पहले पीएम किसान योजना की ऑफिशल पोर्टल pmkisan.gov.in पर विजिट करें।

-उसके बाद होम पेज पर पीएम किसान ईकेवाईसी लिंक को क्लिक करें।

-अपना आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर टैप करें।।

-अब इसमें AADHAAR से लिंक मोबाइल नंबर डालें । इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का ओटीपी आएगा। इसे दिए गए बाक्स में टाइप करें।।

- इसके बाद एक बार फिर आपसे आधार आथंटिकेशन के लिए बटन को टैप करने को कहेगा। इसे टैप करें और अब 6 अंकों का एक और ओटीपी आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आएगा। इसे भरें और सबमिट पर टैप करें।

- सही जानकारी दर्ज करने पर एक केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण हो गई होगी अन्यथा इनवेलिड शो हो रहा होगा।

पीएम किसान योजना का लाभ कैसे मिलता है (pm kisan yojana benefit) 

pm kisan yojana benefits list

अगर किसान परिवार का कोई सदस्य टैक्स जमा करता है तो उसे योजना का लाभ नहीं दिया जाता। परिवार के सदस्य का मतलब पति-पत्नी और अवयस्क बच्चों से है। जिनके पास कृषि योग्य जमीन नहीं है उन्हें पीएम किसान योजना से बाहर रखा गया है। अगर आपके पास कृषि योग्य जमनीन दादा या पिता के नाम से है या फिर परिवार के किसी सदस्य के नाम से है तो आपको पीएम किसान का लाभ नहीं मिलेगा।

क्या पति-पत्नी एक ही जमीन पर उठा सकते हैं लाभ?

अगर पति-पत्नी में से कोई एक इस योजना का लाभ उठा रहा है तो दूसरे को योजना के तहत बेनिफिट नहीं मिलेगा। अगर कोई कृषि मालिक सरकारी नौकरी में है तो उसे पीएम किसान का लाभ नहीं मिलेगा। रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सीए भी इस योजना से बाहर रखे गए हैं। अगर किसी किसान को सालाना 10,000 रुपये पेंशन मिलती है तो वो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

पीएम किसान योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे (pm kisan yojana online apply) 

-पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाए।

-अब इसके बाद आपको farmers corner वाले ऑप्शन में जाकर new farmer registration पर क्लिक करना होगा।

-अब आपके सामने फॉर्म खुलकर आएगा उसमे आपसे आपकी निजी जानकारी जैसे बैंक अकाउंट की जानकारी – अकाउंट नंबर , ifsc code, मोबाइल नंबर और जमीन की जानकारी भी पूछी जाएगी।

-सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट करे। बस इसी के साथ आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

किसान सामान निधि योजना में ऑफलाइन आवेदन कैसे करे (pm kisan yojana Offline apply)

-पीएम किसान सामान निधि योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए किसानो को नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC CENTER) जाना होगा। और वह सभी जरुरी दस्तावेज जमा करके इस योजना के तहत पंजीकरण करना होगा।

पीएम किसान योजना के किसान बैलेंस कैसे चेक करे (pm kisan yojana Ka Paisa Kaise check) 

pm kisan yojana paisa check

-सबसे पहले आपको पीएम किसान की धनराशि का स्टेटस चेक करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना है।

-वेबसाइट खुलने के बाद आपको राइट साइड बैनर के नीचे की ओर आपको "Farmers Corner" फार्मर कॉर्नर का ऑप्शन दिखाई देगा।

-"Farmers Corner" फार्मर कॉर्नर के अंदर आपको "Beneficiary Status" बेनिफिशियरी स्टेटस का बटन दिखाई देगा आपको इस पेज को ओपन करना है।

-जब आप इस पर क्लिक कर देंगे तब एक नया पेज ओपन होगा नया पेज ओपन होने पर आपको "Beneficiary Status" बेनिफिशियरी स्टेटस में तीन ऑप्शन दिखाई देंगे आधार कार्ड नंबर अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर के जरिए आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं आप इन तीनों में से जो ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे उसकी डिटेल डालकर आपको गेट डाटा पर क्लिक करना है आपको आपके अकाउंट से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

पीएम किसान योजना का हेल्पलाइन नंबर (pm kisan yojana helpline number) 

-श्री संजय अग्रवाल सचिव, कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग, कृषि भवन नई दिल्ली 110001

-श्री राजेश वर्मा, कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त सचिव, कृषि भवन नई दिल्ली 110001

-श्री विवेक अग्रवाल, संयुक्त सचिव और सीईओ-पीएम किसान, कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग, कृषि भवन नई दिल्ली 110001

पीएम किसान निधि योजना टोल फ्री नंबर (PM Kisan Samman Nidhi Scheme Toll Free Number) 

-PM-Kisan Helpline No. 155261 / 1800115526 (Toll Free), 0120-6025109

-Phone: 91-11-23382401

पीएम किसान योजना वेबसाइट (pm kisan yojana website) 

https://www.pmkisan.gov.in/

पीएम किसान योजना का फॉर्म कैसे भरें (pm kisan yojana form kaise bhare) 

-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन (pm kisan yojana form) करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिससे इसका होम पेज ओपन होगा।

-इसके होम पेज में आपको Farmers Corner के अंतर्गत New Farmer Registration का ऑप्शन दिखाई देगा उसे आपको सिलेक्ट करना है।

-सिलेक्ट करने पर आपके सामने नया पेज ओपन होगा , इस पेज में आपको Rural Farmer Registration या Urban Farmer Registration में टिक करना है।

-उसके बाद नीचे आधार नंबर डालकर और अपना स्टेट सेलेक्ट करके कैप्चा कोड डालना है और Search बटन को सिलेक्ट कर देना है।

-अब आपके सामने किसान योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमे कुछ जानकारी पूछी जाएगी।

-इसमें सभी जानकारी सही – सही भरने के बाद फॉर्म सेव करके सबमिट बटन को सिलेक्ट कर दें।

-इस प्रकार आपका किसान योजना के लिए आवेदन पूरा हो जायेगा।

पीएम किसान योजना में आधार कार्ड कैसे लिंक करे (pm kisan aadhaar link)

pm kisan yojana verification

-अगर आपका नेट बैंकिंग एक्टिव है तो अपना नेट बैंकिंग लॉग इन करें।

-अब इनफार्मेशन & सर्विस का विकल्प दिखाई देगा।

-उसमे आपको update aadhar number का विकल्प दिखाई देगा।

-अपडेट आधार नम्बर पर क्लिक करें।

-अब आपको अपना आधार नंबर डालना है

-बाद अपना खाता नंबर तथा मोबाइल नंबर डालना है

-बाद आपका आधार नंबर बैंक से लिंक हो जायेगा

पीएम किसान योजना में केवाईसी लॉगिन कैसे करे (pm kisan Yojna kyc login) 

pm kisan Yojna me kyc login kaise kare 

pm kisan samman nidhi yojana aadhar ekyc  

-इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के ब्राउजर जैसे क्रोम के आइकान पर टैप करें और वहां pmkisan.gov.in टाइप करें। अब आपको पीएम किसान पोर्टल का होमपेज मिलेगा इसके नीचे जाएं और आपको e-KYC लिखा मिलेगा। इसको टैप करें और आप अपना आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर टैप करें।

-अब इसमें AADHAAR से लिंक मोबाइल नंबर डालें । इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का ओटीपी आएगा। इसे दिए गए बाक्स में टाइप करें।

-इसके बाद एक बार फिर आपसे आधार आथंटिकेशन के लिए बटन को टैप करने को कहेगा। इसे टैप करें और अब 6 अंकों का एक और ओटीपी आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आएगा। इसे भरें और सबमिट पर टैप करें।

-अगर सबकुछ ठीक रहा तो eKYC पूरी हो जाएगी वरना Invalid लिख कर आएगा। अगर ऐसा हुआ तो आपकी किस्त लटक सकती है। आप आधार सेवा केंद्र पर इसे ठीक करा सकते हैं। अगर आपका eKYC पहले से ही पूरा हो चुका है तो eKYC is already done का मैसेज दिखेगा। 

pm kisan list name 

pm kisan yojna list me apna name aise cheak kare 

स्टेप 1. सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. वेबसाइट खुलने के बाद मेन्यू बार देखें और 'फार्मर कॉर्नर' पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब लाभार्थी सूची/बेनिफीशियरी लिस्ट टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 4. यहां अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी दर्ज करें।

स्टेप 5. अब आपको 'Get Report' पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपनी जानकारी मिल जाएगी।

PM Kisan 11th Installment

pm kisan yojana 11 kist kab aayegi

pm kisan samman nidhi yojana 11 kist list 2022

स्टेप 1. सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. वेबसाइट खुलने के बाद मेन्यू बार देखें और 'फार्मर कॉर्नर' पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब लाभार्थी सूची/बेनिफीशियरी लिस्ट टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 4. यहां अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी दर्ज करें।

स्टेप 5. अब आपको 'Get Report' पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपनी जानकारी मिल जाएगी।

pm kisan yojana list 2022

pm kisan yojana 2022 check online

pm kisan yojana list kaise dekhe

स्टेप 1. सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. वेबसाइट खुलने के बाद मेन्यू बार देखें और 'फार्मर कॉर्नर' पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब लाभार्थी सूची/बेनिफीशियरी लिस्ट टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 4. यहां अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी दर्ज करें।

स्टेप 5. अब आपको 'Get Report' पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपनी जानकारी मिल जाएगी।

pm kisan yojana official website

 pm kisan yojana dotkom

https://www.pmkisan.gov.in/

pm kisan yojana login

https://pmkisan.gov.in/ErrorPage.aspx?aspxerrorpath=/Login.aspx




Tags:    

Similar News