नगरीय निकाय चुनाव में ओवैसी की पार्टी चुनाव लड़ने की तैयारी में, हैदराबाद के वरिष्ठ पार्षद को सौपी जवाबदारी
नगरीय निकाय के चुनाव होने वाले हैं। भाजपा, कांग्रेस के साथ ही पहले से चुनाव लड रही अन्य पार्टियां तो चुनाव लडेंगी। वही इस बार आम आदमी
नगरीय निकाय चुनाव में ओवैसी की पार्टी चुनाव लड़ने की तैयारी में, हैदराबाद के वरिष्ठ पार्षद को सौपी जवाबदारी
भोपाल। मध्य प्रदेश में जल्दी ही नगरीय निकाय के चुनाव होने वाले हैं। भाजपा, कांग्रेस के साथ ही पहले से चुनाव लड रही अन्य पार्टियां तो चुनाव लडेंगी। वही इस बार आम आदमी पार्टी भी नगरीय निकाय चुनाव में अपने प्रत्यासी खडे करने की तैयारी में है। वही सबसे अहम जानकारी मिली है कि इस बार नगरीय चुनावों में सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की भी नजरें हैं।
माना जा रहा है कि ऐसे में नगरीय चुनाव कफी खास होने वाला है। वही ओवैसी की पर्टी के पदाधिकारी ने निर्णय लेते हुए हैदराबाद के एक वरिष्ठ पार्षद को मध्य प्रदेश की जवाबदारी सौंप दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इस बार के नगरीय निकाय चुनाव में ओवैसी की पार्टी भी अपने उम्मीदवार खडे करने के तैयारी में हैं। इसके लिए एआईएमआईएम के पदाधिकारियों ने हैदराबाद के एक वरिष्ठ पार्षद सैयद मिन्हाजुद्दीन पूरी जवाबदारी सौंप दी है।
सीधी : कथा वाचन कर रहे लौट रहे बीमार पंडित को सरहंग ने पीटा, रुपये भी छीने
ऐसे में सैयद द्वारा सीटों का चयन तथा उम्मीदवारों के चयन के अधिकार भी रहेगा। वही एआईएमआईएम के सदस्यों को सक्रिय किया गया है। जो चुनाव के हिसाब से तैयारी कर रहे हैं। ओवैसी की पार्टी के मध्य प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष नईम अंसारी ने कई जानकारी दी है। उन्होने यह स्पष्ट किया है कि उनकी एआईएमआईएम पार्टी नगरीय चुनाव लड़ने की दिशा में प्रयास करेगी।
उन्होने बताया कि इसके लिए कई पार्टी के पदाधिकारी हैदराबाद से आ सकते हैं। अंसारी ने ये भी बताया कि अगर सर्वे की रिपोर्ट पार्टी के पक्ष में नजर आई तो पार्टी उन सीटों पर पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की रजामंदी के बाद उम्मीदवार उतार सकती है।