Indian Railways: 8 एक्सप्रेस ट्रेनों की संचाल अवधि में हुआ विस्तार, UP, Bihar, Rajasthan और Gujarat के लाखो यात्रियों को मिलेगा लाभ
भारतीय रेलवे ने 8 एक्सप्रेस ट्रेनों की संचाल अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है।;
रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आ रही है। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल, उधना-हिसार-उधना, उधना भगत कोठी–उधना एवं वलसाड-उदयपुर सिटी- वलसाड साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं की संचाल अवधि में विस्तार किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार :-
- गाडी संख्या 05537/05538, दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अनुसार गाडी अवधि में दरभंगा से दिनांक 05.07.23 से 27.09.23 (13 ट्रिप) तक एवं अजमेर से दिनांक 06.07.23 से 28.09.23 (13 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।
- गाडी संख्या 09091/09092, उधना-हिसार उधना साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा क संचालन अवधि में उधना से दिनांक 05.07.23 से 26.07.23 (04 ट्रिप) तक एवं हिसा से दिनांक 06.07.23 से 27.07.23 (04 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।
- गाडी संख्या 09093 / 09094 उधना-भगत की कोठी-उधना साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में उधना से दिनांक 01.07.23 से 26.08.23 (09 ट्रिप) तक एवं भगत की कोठी से दिनांक 02.07.23 से 27.08.23 (09 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।
- गाडी संख्या 09067/09068. वलसाड-उदयपुर सिटी-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में वलसाड़ से दिनांक 03.07.23 से 31.07.23 (05 ट्रिप) तक