यहाँ एक दिन में 26 रुपये बढ़े तेल के दाम, पेट्रोल से डीजल महंगा, हड़कंप
पाकिस्तानी अखबार डॉन की वेबसाइट के मुताबिक, पेट्रोल की मौजूदा कीमत में एक ही बार में 26 रुपये (पाकिस्तानी रुपया) की भारी बढ़ोतरी कर दी गई है। इमरान सरकार ने पकिस्तान की जनता की कमर तोड़ दी वही खाद्यय पदार्थ में भी लगभग 66 फीसदी बढ़ोतरी कर दी है. जिससे आम जनता भारी परेशान हो गई है.
दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 25 पैसे बढ़कर 80.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई जो 27 अक्टूबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। डीजल का मूल्य भी 21 पैसे बढ़कर 80.4० रुपये प्रति लीटर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इस महीने की 7 तारीख से तेल विपणन कंपनियों ने दोनों जीवाश्म ईंधनों के दाम बढ़ाने का क्रम शुरू किया है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 9.12 रुपये यानी 12.8० प्रतिशत महंगा हुआ है। लगातार 20 दिन में डीजल की कीमत 11.01 रुपये यानी 15.87 प्रतिशत बढ़ गई है।