NSE Scam: चित्रा रामकृष्ण को जमानत देने से किया इंकार

न्यायाधीश संजीव अग्रवाल (Judge Sanjeev Agarwal) ने चित्रा रामकृष्ण (Chitra Ramakrishna) से पूछताछ की, दिल्ली की अदालत ने NSE 'कोलोकेशन' मामले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व एमडी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चित्रा रामकृष्ण को जमानत देने से किया इनकार।;

Update: 2022-03-06 12:52 GMT
NSE Scam: चित्रा रामकृष्ण को जमानत देने से किया इंकार
  • whatsapp icon

न्यायाधीश संजीव अग्रवाल (Judge Sanjeev Agarwal) ने चित्रा रामकृष्ण (Chitra Ramakrishna) से पूछताछ की, दिल्ली की अदालत ने NSE 'कोलोकेशन' मामले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व एमडी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चित्रा रामकृष्ण को जमानत देने से किया इनकार।

आनंद सुब्रमण्यम को भेजा सीबीआई हिरासत में

रामकृष्ण बाजार नियामक की जांच सेबी भी कर रही है। सीबीआई कोर्ट (CBI Court) ने एनएसई के ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर और पूर्व एमडी रामकृष्ण के सलाहकार आनंद सुब्रमण्यम को सीबीआई हिरासत में भेजा गया है। आनंद सुब्रमण्यम को सीबीआई ने एनएसई मामले को चलते चेन्नई में गिरफ्तार किया था।

रवि नारायण से भी की पूछताछ

सीबीआई ने एनएसई के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि नारायण से पूछताछ की, सीबीआई ने एनएसई के एक ब्रोकर द्वारा 'कोलोकेशन' सुविधा के कथित दुरुपयोग की पहले से चल रही जांच के चलते पूछताछ की।

चित्रा रामकृष्ण से भी की पूछताछ

न्यायधीश संजीव अग्रवाल ने आरोपी और सीबीआई की ओर से पेश किए गए वकीलों की दलीलें सुनने के बाद जमानत देने से इनकार कर दिया। रामकृष्ण से सीबीआई में भी पूछताछ की। आयकर विभाग ने चेन्नई और मुंबई में चित्रा रामकृष्ण से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापा भी मारा था।

Tags:    

Similar News