करोड़पति बनकर रिटायर होना चाहते हैं तो इस सुरक्षित स्कीम में अभी से शुरू करें निवेश, हर माह खाते में आएंगे 50,000 रुपए, जानिए कैसे...

New Pension Scheme (NPS) Retirement planning: करोड़पति बनने के लिए किसी भी तरह की राकेट साइंस पढ़ने की जरूरत नहीं है. सुरक्षित और सही जगह पर निवेश आपको करोड़पति बनाने के लिए पर्याप्त होता है. हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहें हैं, जिसमें आप हर माह 50,000 रुपए तक पेंशन पा सकते हैं.

Update: 2022-06-20 17:02 GMT

new pension scheme

New Pension Scheme (NPS) Investment for Retirement Planning: करोड़पति बनने के लिए किसी भी तरह की राकेट साइंस पढ़ने की जरूरत नहीं है. एक सुरक्षित और सही जगह पर निवेश आपको करोड़पति बनाने के लिए पर्याप्त होता है. हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहें हैं, जिसमें आप रिटायरमेंट के बाद हर माह 50,000 रुपए तक पेंशन पा सकते हैं.

अगर आप अपने रिटायरमेंट के बाद अच्छी मोटी पेंशन पाना चाहते हैं तो आपको अभी से इन्वेस्टमेंट शुरू कर देना चाहिए. इन्वेस्टमेंट के लिए आपको पैसे बचाने की जरूरत होती है, फिजूलखर्ची को दरकिनार कर उन पैसों का निवेश कर आप अपने रिटायरमेंट (Retirement) के बाद की जिंदगी को करोड़पति बनकर बेहतर बना सकते हैं.

सीधी भाषा में कहें तो जितनी जल्दी आप सेविंग्स (Saving Plans for Retirement) की शुरुआत करेंगे, आप उतना अधिक पैसा बना सकते हैं. रिटायरमेंट फंड (Retirement Fund) जमा करने के लिए आपके पास EPF, NPS, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड्स, रियल एस्टेट जैसे बहुत सारे निवेश विकल्प मौजूद हैं.

न्यू पेंशन स्कीम (NPS) से रिटायरमेंट की प्लानिंग 

ऊपर दिए सभी निवेशों की विकल्पों में सबसे अच्छा है न्यू पेंशन स्कीम (NPS). एनपीएस सुरक्षित होने के साथ साथ अच्छा रिटर्न देता है. हम आपको बताने जा रहे हैं न्यू पेंशन स्कीम यानि NPS के जरिए आप रिटायरमेंट के बाद कैसे अपने लिए 50,000 रुपये हर महीने की पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं.

रिटायरमेंट में मिलेगी 50,000 रुपये पेंशन

मान लीजिए अभी आपकी उम्र 30 साल है. आज अगर आप NPS में हर महीने 10 हजार रुपये निवेश करते हैं. तो रिटायरमेंट तक यानी 30 साल बाद जब आप 60 साल के होंगे तो आपके हाथों में एकमुश्त 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम होगी और 52 हजार रुपये हर महीने पेंशन आएगी वो अलग. यानी आपका बुढ़ापा बिना किसी टेंशन के गुजरेगा और किसी पर निर्भर नहीं रहेंगे.

NPS में निवेश

  • आपकी उम्र - 30 साल
  • रिटायरमेंट की उम्र - 60 साल
  • NPS में हर महीने निवेश - 10,000 रुपए 
  • अनुमानित रिटर्न - 9 परसेंट
  • एन्यूटी पीरियड - 20 साल
  • एन्यूटी प्लान में निवेश - 40%
  • एन्यूटी पर अनुमानित रिटर्न - 6%

करोड़पति बनकर होंगे रिटायर

NPS को सरकार की तरफ से गारंटी मिलती है, यानी आपको 9 से लेकर 12 परसेंट तक का सालाना रिटर्न मिलता है. मैच्योरिटी पर आपको 40 परसेंट हिस्सा किसी एन्यूटी स्कीम में निवेश करना होता है ताकि आप रेगुलर पेंशन पा सकें. एन्यूटी का रिटर्न भी 6 परसेंट के करीब होता है. अब NPS कैलकुलेटर की मदद से जानते हैं कि आपको 30 साल बाद कितनी रकम मिलेगी. NPS कैलकुलेटर के मुताबिक, रिटायरमेंट के बाद

  • आपकी कुल वेल्थ - 1.84 करोड़ रुपये
  • एकमुश्त रकम - 1.10 करोड़ रुपये
  • पेंशन हर महीने - 52,857 रुपये

कई फैक्टर पर निर्भर है NPS रिटर्न

याद रहे कि ये सब कैलकुलेशन अनुमानित हैं, आंकड़े और रिटर्न अलग हो सकते हैं. अगर आप अपना मंथली पेंशन घटाना या बढ़ाना चाहते हैं तो आपको NPS में निवेश भी उसी हिसाब से घटाना या बढ़ाना होगा. NPS से कुल वेल्थ और पेंशन कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है, जैसे आपकी उम्र क्या है, और इक्विटी मार्केट का परफॉर्मेंस कैसा रहा है. NPS में 18 साल से 65 साल तक का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है.

NPS में टैक्स बेनेफिट

New Pension Scheme के जरिए आप सालाना 2 लाख रुपये तक का टैक्स बचा सकते हैं. इनकम टैक्स (Income Tax) के सेक्शन 80C के तहत आप अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बचा (Tax Saving) सकते हैं, लेकिन 50,000 रुपये अतिरिक्त टैक्स छूट मिलती है अगर आप NPS में निवेश करते हैं.

NPS दो तरह के होते हैं

  1. NPS Tier 1
  2. NPS Tier 2.

क्या है NPS Tier-1 और Tier-2

टियर-1 में न्यूनतम निवेश 500 रुपये है जबकि टियर-2 में 1000 रुपये है. हालांकि इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं होती है. NPS में निवेश के तीन विकल्प मिलते हैं, जिसमें निवेशक को ये चुनना होता है कि उसका पैसा कहां निवेश किया जाएगा. इक्विटी, कॉर्पोरेट डेट और सरकारी बॉन्ड्स. इक्विटी में ज्यादा एक्सपोजर होने पर इसमें रिटर्न भी ज्यादा मिलता है. ध्यान रहे कि कोई भी निवेश आप अपने निवेश सलाहकार से बातचीत करके ही करें.

Tags:    

Similar News