नेपाल की पुलिस ने मुझे भारत में घुसकर मारा मुझे उठाया, गोली भी चलाई
नई दिल्ली: 12 जून को नेपाल ने भारत में घुसकर मामूली विवाद पर गोली चला दी जहा एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले के चश्मदीद लगन किशोर को नेपाल पुलिस ने हिरासत में ले लिया और भारी मारपीट किया और उसे उठाकर ले गए. बाद में भारत की तरफ से बढ़ते विवाद को देख लगन किशोर को रिहा कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार चश्मदीद लगन किशोर ने बताया की नेपाल पुलिस के अफसर ने 10 जवानों को मौके पर बुलाया। इन्हीं 10 जवानों ने बॉर्डर पार से सीतामढ़ी में फायरिंग की जिसमें विकेश कुमार नाम के एक युवक की मौत तक हो गई। लगन के इस बयान से नेपाल पुलिस के उस दावे पर सवाल उठ गए हैं जिसमें भारतीयों पर तस्करी का आरोप लगाया गया है। लगन के दावे को मानें तो ऐसा लगता है कि नेपाल पुलिस ने जानबूझकर और बगैर किसी वजह के फायरिंग की। एक तरफ नेपाल से भारत में रोटी-बेटी के रिश्ते की दुहाई दी जाती है। लेकिन इस घटना के बाद ऐसी दुहाइयां भी सवालों के घेरे में है। हालांकि अभी तक लगन के खुलासे पर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।