Nautapa 2022: वक़्त से पहले आया मानसून, नौतपा में बारिश हुई तो बरसात में झमाझम देखने को नहीं मिलेगा

नौतपा ने मानसून का क्या कनेक्शन है: नौतपा पड़ने से पहले ही मानसून ने तटीय इलाकों में दस्तक दे दी है, गर्मी में नरमी तो मिली है लेकिन यह बारिश के लिहाज से अच्छा नहीं है

Update: 2022-05-22 08:09 GMT

नौतपा में बारिश होने से क्या होता है: देश में मानसून वक़्त से पहले सक्रीय हो गया है, जहां केरल में मानसून आने की तरीक 1 जून होती है वहीं 14 मई से ही यहां प्री मानसून का असर दिखाई देने लगा था, केरल, कर्नाटक, असम, बिहार जैसे दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश का प्रकोप भी देखने को मिलने लगा है. मानसून के जल्दी सक्रीय होने से लोगों को भीषड़ गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन बरसात के मौसम के लिहाज से यह अच्छा नहीं माना जा रहा है. 

गौरतलब है कि अभी नौतपा 2022 भी शुरू नहीं हुआ है और गर्मी के मौसम का टाटा बाय-बाय होना चालू हो गया है।  ऐसा कहा जाता है कि अगर नौतपा में पानी बरसता है तो आने वाली वर्षा ऋतू में अच्छी बारिश नहीं होती है।  

नौतपा 2022 कब से शुरू होगा 

पंचांग के अनुसार साल 2022 में नौतपा 25 मई से शुरू होने वाला है और ये खत्म होगा अगले महीने जून की 3 तारीख तक नौतपा चलेगा।

नौतपा और बारिश के बीच क्या कनेक्शन है 

नौतपा में भयंकर गर्मी पड़ती है  और बरसात का मौसम ठीक इसका उल्टा होता है. लेकिन दोनों के बीच बहुत बड़ा कनेक्शन होता है. अगर नौतपा में बढ़िया से गर्मी पड़ती है तो ऐसा माना जाता है कि इस बार बरसात भी ताबड़तोड़ होगी, और अगर नौतपा में पानी बरस गया तो समझों वर्षा ऋतू में झमाझम पानी बरसते देखने के लिए आंखे बंजर हो जाएंगी। 

और अगर नौतपा में ठीक-ठाक गर्मी नहीं हुई या फिर कहीं पानी ही बरस गया तो समझो इस बार मानसून नाराज हो जाएगा मतलब बरसात के मौसम में इंद्र देव तबियत से पानी नहीं बरसाएंगे। ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष में अद्रा नक्षत्र से लेकर दस नक्षत्रों तक अगर बारिश हुई तो बरसात के मौसम में तन्हाई का आलम होना पक्का है. कहने का मतलब है इन दस नक्षत्रों में बारिश नहीं होगी।

नौतपा सिर्फ 9 दिन का क्यों होता है, नौतपा के पीछे विज्ञान का कहता है? नौतपा से जुड़े हर एक सवाल का जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें कस्सम से GK न बढ़ जाए तो कहना 


Tags:    

Similar News