Mohammad Roshan IAS: आईएएस मोहम्मद रोशन कौन है? भारत के कोने-कोने में लोग क्यों कर रहे है तेजी से सर्च....

Mohammad Roshan IAS, Mohammad Roshan IAS Age, IAS Mohammad Roshan Kaun Hai, Who is Mohammad Roshan IAS:

Update: 2024-08-28 06:43 GMT

Mohammad Roshan IAS, mohammad roshan success story, ias mohammad roshan In Hindi,  Success Story of IS Officer Mohammad Roshan: देश या राज्य में प्रशासनिक तौर पर कोई भी बदलाव होता है, तो सबसे पहले अधिकारियों का ट्रांसफर होता है. ऐसे ही एक युवा IAS Officer हैं, जिन्हें बेलगावी का डिप्टी कमिश्नर (Deputy Commissioner) बनाया गया है. वह सिविल सर्वेंट के परिवार से ताल्लुक रखते हैं.

Mohammad Roshan IAS Kaun Hai, Mohammad Roshan Kaun Hai

UPSC 2015 की परीक्षा में 44वीं रैंक हासिल करने वाले रोशन (Mohammad Roshan) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. IAS मोहम्मद रोशन हैदराबाद के रहने वाले हैं. वह सिविल सर्वेंट के परिवार से आते हैं.

Mohammad Roshan बेलगावी के डिप्टी कमिश्नर बना जाने के बाद रोशन चर्चा में बने हुए हैं. IAS.Mohammad Roshan ने शुक्रवार को बेंगलुरु में एमएसएमई के डायरेक्टर (mohammad roshan deputy commissioner of belagavi) के पद पर कार्यभार संभाला है.

Mohammad Roshan IAS Age Kitni Hai, Mohammad Roshan Ki Umar Kitni Hai, Mohammad Roshan Age, mohammad roshan ias age

मोहम्मद रोशन वर्तमान में जुलाई 2024 तक 37 वर्ष के हैं और उनका जन्म 22 अप्रैल 1987 को हुआ था. बताते चले की मोहम्मद रोशन कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, उर्दू और कोंकणी भाषा के ज्ञानी है.

इस काम के लिए हुए थे मशहूर

बताते चले की (Mohammad Roshan In Hindi) साथ ही वह पहले हावेरी में जिला परिषद के सीईओ और सावनूर में असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में भी काम कर चुके हैं. वह अपनी कार्यशैली के लिए काफी मशहूर हैं. उन्होंने हावेरी में अखिल भारत कन्नड़ साहित्य सम्मेलन में शामिल हुए लोगों के लिए खाना उपलब्ध कराने की व्यवस्था की. पुन: प्रयोज्य पेयजल सिस्टम के लिए उनकी काफी तारीफ की गई. दरअसल यह गुरुत्वाकर्षण द्वारा संचालित भूमिगत जल आपूर्ति पाइपों का एक नेटवर्क था. जिससे न तो पानी का रिसाव होता था और न ही बर्बाद होता था.

Tags:    

Similar News