नॉन इंटरलॉकिंग के चलते कई ट्रेनें रद्द: राजस्थान, यूपी, असम के यात्री होंगे प्रभावित

Indian Railways News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तर पूर्व रेलवे द्वारा गोरखपुर कैंट कुसुमही स्टेशनों के मध्य गोरखपुर वार्ड में रिमॉडलिंग कार्य एवं तीसरी लाईन डालने हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है।;

twitter-greylinkedin
Update: 2023-08-07 17:18 GMT
Indian Railways News
  • whatsapp icon

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तर पूर्व रेलवे द्वारा गोरखपुर कैंट कुसुमही स्टेशनों के मध्य गोरखपुर वार्ड में रिमॉडलिंग कार्य एवं तीसरी लाईन डालने हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित ये रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी :-

मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से): गाडी संख्या 05615, उदयपुर सिटी गुवाहाटी रेल सेवा जो दिनांक 09.08.23 को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ-वाराणसी-छपरा होकर संचालित होगी।

रद्द रेल सेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से): गाडी संख्या 05616, गुवाहाटी- उदयपुर सिटी रेल सेवा दिनांक 13.08.23, 20.08.23 व 27.08.23 को रद्द रहेगी। इसी के साथ ही गाडी संख्या 05615, उदयपुर सिटी गुवाहाटी रेल सेवा दिनांक 16.08.23. 23.08.23 व 30.08.23 को रद्द रहेगी।

Tags:    

Similar News