Manabadi AP SSC 10th Result Live: आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं के परिणाम घोषित, यहां और ऐसे चेक कर पाएंगे चेक, जल्द ही....
Manabadi AP SSC 10th Result: आंध्र प्रदेश (BSEAP) एसएससी (SSC) यानी कक्षा 10वीं रिजल्ट आज 6 मई को सुबह 11 बजे जारी करने जा रहा है.;
Bse.ap.gov.in, Manabadi AP SSC 10th Results 2023 LIVE, Manabadi AP SSC 10th Results 2023 Releasing TodayLive Updates 2023 , Know How to CHECK: आंध्र प्रदेश (BSEAP) एसएससी (SSC) यानी कक्षा 10वीं रिजल्ट आज 6 मई को सुबह ११.30 बजे जारी हो गया है. बस लिंक को एक्टिव करना बाकी है. जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे बीएसई एपी की आधिकारिक साइट results.bse.ap.gov.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं।
इस साइट में जाकर देखे परिणाम
Bse.ap.gov.in
SMS के जरिए चेक करे परिणाम
AP SSC 10th Results 2023 SMS के जरिए भी चेक किया जा सकता है. इसके लिए स्टूडेंट्स को हॉल टिकट नंबर टाइप करके 55352/56300 पर भेजना होगा। जिसके बाद रिजल्ट आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा।