मुंबई में जल्द शुरू होगी लोकल ट्रेन, बस ये लोग कर सकेंगे सफर
मुंबई में बढ़ते मामले को देख सरकार ने ये फैसला ले लिया है की मुंबई की जनता को अब कोरोना के बीच जीना सीखना होगा। अब तक मुंबई में संक्रमितों की संख्या लगभग 56,831 हो चुकी है और तथा मृतक की संख्या 2,113 हो चुकी है . इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों की मदद करने, सुरक्षित रूप से आवागमन करने के लिए लोकल ट्रेन के महत्व पर जोर दिया.
बताया जा रहा है है मुंबई में लगभग 80 से 90 लाख लोग एक कोने से दूसरे कोने में लोकल ट्रैन से सफर करते है इसके अलावा मुंबई के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी ट्रेन चलने में जोर दिया है. जल्द ही ट्रेन की सुविधा शुरू हो सकती है.