Liquor Rate: शराब को लेकर बड़ा अपडेट, सिर्फ 682 रुपये में मिल रही 1700 की ये बोतल
Liquor Rate: शराब को लेकर बड़ा अपडेट, सिर्फ 682 रुपये में मिल रही 1700 की ये बोतल! Liquor Rate: Big update about liquor, this bottle of 1700 is available for just Rs 682;
Liquor Rate: Big update about liquor, this bottle of 1700 is available for just Rs 682! पूरे देश में इन दिनों शराब की कीमतों को आधे से भी कम कर दिया गया है. बता दे की इन दिनों दिल्ली के शराबियो की मौज है. ऐसे में बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है की इतनी छूट देने के बावजूद विक्रेताओ को क्या लाभ हो रहा है. दिल्ली में शराब की बिक्री पर 50 प्रतिशत तक छूट दी जा रही थी. जिसके चलते दुकानदारों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अब वहीं कई शराब विक्रेता कारोबार में हो रहे नुकसान का हवाला देते हुए Delhi Government ने शराब विक्रेताओ को राहत देने का ऐलान कर दिया है.
Big update about liquor, this bottle of 1700 is getting only Rs 682 with huge discount
Delhi में इन दिनों शराब की कीमत में लगभग 25 प्रतिशत तक छूट मिल रही है. छूट मिलने के बाद दिल्ली ही नहीं, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम समेत एनसीआर के अन्य शहरों के लोग भी शराब की इस छूट का फायदा उठाने के लिए आ रहे हैं.
Big update about liquor, this bottle of 1700 is getting only Rs 682 with huge discount
बता दे की पहले जब शराब की एक्स ब्रांड की बोतल 150 रुपये में आयात की जाती थी तो उसपर 150 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी लगती थी और 200 प्रतिशत इम्पोर्टर मार्जिन लगता था। इसके बाद उसपर 85 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी और 25 प्रतिशत वैट लगता था, जिसके बाद 12 प्रतिशत होलसेलर मार्जिन भी होता था। इस तरह 150 रुपये की यह बोतल सारे कर लगाकर खुदरा विक्रेता को 1600 रुपये के करीब मिलती थी, जिसपर वह अधिकतम 100 रुपये मुनाफा लेकर उसे 1700 रुपये में बेच देता था।
Big update about liquor, this bottle of 1700 is getting only Rs 682 with huge discount
नई शराब नीति लागू (new liquor policy implemented) होने पर 150 रुपये की इस बोतल पर 150 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी और 200 प्रतिशत इम्पोर्टर मार्जिन तो पूर्व की तरह ही लग रहा है, लेकिन 25 प्रतिशत का वैट खत्म करने के साथ ही 85 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी को घटाकर मात्र एक प्रतिशत कर दिया गया है। साथ ही 12 प्रतिशत का होलसेलर मार्जिन भी खत्म कर दिया गया है, क्योंकि होलसेलर का काम खुदरा विक्रेता कंपनियां ही कर रही हैं।