LED Bulb 2022: एलईडी बल्ब से हो रही 100% ताबड़तोड़ कमाई, एक कमरे में बैठकर लोग ₹50000 तक की कर रहे कमाई

,LED bulb manufacturing business: एलईडी बल्ब का उपयोग आज हर घर में हो रहा है. और इसकी मांग देश में तेजी से बढ़ती ही जा रही है.

Update: 2022-11-23 06:08 GMT

LED Bulb 

how to start led bulb making business, New Business Idea, LED Bulb 2022: एलईडी बल्ब का उपयोग आज हर घर में हो रहा है. और इसकी मांग देश में तेजी से बढ़ती ही जा रही है. मार्केट में नए-नए तरीके के बल्ब लांच किये जा रहे है. आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही एक बिजनेस के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप ताबतोड़ कमाई कर सकते है. 

LED Making Business: मार्केट में कई तरह के एलईडी बल्ब आ रहे है. पहले लोग पीले कलर के बल्ब का इस्तेमाल कर रहे थे. लेकिन अब लोग एलईडी का इस्तेमाल कर रहे है. इन बल्ब में बिजली का बिल काफी कम आता है. 

LED Bulb एलईडी बल्ब की तेजी से मांग बढ़ रहे है. ऐसे में इससे बेहतरीन बिजनेस कोई हो नहीं सकता है. आप इस बल्ब का बिजनेस कर ताबड़तोड़ कमाई कर सकते है. इस बल्ब को आप ट्रेनिंग लेकर घर पर ही बना सकते हैं.

LED Bulb का बिजनेस आप केवल ₹50000 का निवेश कर शुरू कर सकते है. इसके बाद आप हर महीने 50000 रूपए से ज्यादा की कमाई कर सकते है. बल्ब बनाने का हुनर मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज जैसी संस्थान से सिख सकते हैं. इस ट्रेनिंग के दौरान आपको एलईडी लाइट की बेसिक जानकारी जैसे बेसिक ऑफ पीसीबी, एलईडी ड्राइवर, फिटिंग-टेस्टिंग, मैटेरियल की खरीद, सरकारी सब्सिडी आदि की जानकारी दी जाती है.

LED bulb manufacturing business plan एलईडी बल्ब को बनाने में करीब 50 रुपये का खर्च आता है और आप इसे 100 रुपये में बेच सकते हैं. ऐसे में आप हर महीने 1,000 बल्ब बेचकर 50,000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. ऐसे में यह बेहद मुनाफेदार बिजनेस साबित हो सकता है.

Tags:    

Similar News